
खान सर ने इन मुद्दों पर दिया बयान
बिहार की राजधानी पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाने वाले खान सर को हर कोई जानता है। खान सर बच्चों को कम दाम में कोचिंग में पढ़ाने और अक्सर कुछ बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए खान सर ने पाकिस्तान पर निशाना साधा और नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया। खान सर ने कहा, मुसलमान को अगर जिल्लत सहना पड़ रहा है, तो उसमें 80 फीसदी योगदान पाकिस्तान का ही है। ये लोग मस्जिद में बम फोड़ देते हैं। खान सर ने कहा कि एक समय पर दुबई पाकिस्तान से किराए पर जहाज लेकर जाता था। आज दुबई और पाकिस्तान में शेर और सुअर का अंतर है।
अपनी शादी और नीतीश कुमार पर क्या बोले खान सर?
खान सर ने अपनी शादी को लेकर कहा कि मेरी शादी कहां हुई किसी को नहीं पता। बीपीएससी का पेपर लीक हो जाता है। मुझे ये समझ नहीं आता कि मेरी शादी लीक नहीं हुई, लेकिन बीपीएससी का पेपर कैसे लीक हो जाता है। मेरी पत्नी का ही फैसला था कि उन्होंने घूंघट रखा था। अगर मेरे हाथ में कोई जन्नत या बैंकुंठधाम दे दे तो भी मेरे लिए बिहार ही बैकुंठ है। खान सर ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मैं नीतीश कुमार से मिला हूं। बिहार के लिए वो एक वरदान रहे हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो गया है और उनके बिहाफ पर फैसले कोई और ले रहा है।
राजनीति में जाने पर क्या बोले खान सर?
बिहार में हो रहे पलायन को लेकर खान सर ने कहा कि पलायन अगर पैसे कमाने के लिए हो रहा है तो वह गलत नहीं है लेकिन अगर जिंदा रहने के लिए पलायन हो रहा है तो ये गलत है। बिहारियों को लेकर जब मजाक किया जाता है, तो मुझे बुरा लगता है। पॉलिटिक्स में आने के सवाल पर खान सर ने कहा कि पॉलिटिक्स में लोगों को पढ़ा लिखा आदमी चाहिए ही नहीं। लोगों को पता है कि हम इस ब्रांड का जूता खाएंगे। बता दें कि इससे पहले खान सर अपनी शादी और बीपीएससी पेपर लीक को लेकर चर्चा में बने थे। उनकी शादी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए गए थे।