
बेंजामिन नेतन्याहू
इजरायल की ओर से ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी हमला किया है। इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने संबोधन में जहां ईरान की जनता की तारीफ की और ईरान के मौजूदा शासन ने मुक्ति की अपील की, वहीं ईरानी शासन पर वह जमकर बरसे और साफ तौर पर यह चेतावनी दी कि अभी और भी बहुत कुछ होनेवाला है। उन्होंने कहा कि इजरायल ईरान के परमाणु ठिकानों के खिलाफ अपना सैन्य अभियान जारी रखेगा।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने संबोधन में कहा कि ईरान के गौरवशाली लोगों के लिए हम इतिहास के सबसे महान सैन्य अभियानों में से एक ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के बीच में हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा इस्लामिक शासन ने लगभग 50 वर्षों तक आप पर अत्याचार किया है और वह इज़रायल को नष्ट करने की धमकी देता है।
नेतन्याहू ने अपने संबोधन में इज़रायल के ऑपरेशन का उद्देश्य बताया और कहा कि इस्लामिक शासन द्वारा इजरायल के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल के खतरे को विफल करना ही हमारा उद्देश्य है।