WTC 2025 Final: एडन मार्करम ने किया बड़ा कारनामा, बने ऐसा करने वाले चौथे अफ्रीकी खिलाड़ी


Aiden Markram
Image Source : GETTY
एडन मार्करम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। शतक लगाने के साथ ही उन्होंने एक बड़ा कारनामा किया है। मार्करम ने 156 गेंदों में शतक पूरा किया। उनकी इसी शतकीय पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है।

एडन मार्करम ने किया गजब का कारनामा

एडन मार्करम चौथे ऐसे अफ्रीकी खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में शतक भी लगाया हो और विकेट भी लिया हो। दक्षिण अफ्रीका के लिए इंग्लैंड में एक टेस्ट में शतक लगाने और विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी ब्रूस मिशेल थे, उन्होंने 1935 में ऐसा किया था। उसके बाद 1965 में ग्रीम पॉलक ने ये कारनामा किया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने दो बार (1998 और 2012) इंग्लैंड में इस कारनामा को दोहराया था। वहीं अब इस लिस्ट में एडन मार्करम की भी एंट्री हो गई है।

इंग्लैंड में एक टेस्ट में शतक लगाने और विकेट लेने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज

  • ब्रूस मिशेल, द ओवल, 1935
  • ग्रीम पॉलक, ट्रेंट ब्रिज, 1965
  • जैक कैलिस, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1998
  • जैक कैलिस, द ओवल, 2012
  • एडेन मार्कराम, लॉर्ड्स, 2025

WTC 2025 फाइनल में एडन मार्करम का प्रदर्शन

WTC फाइनल में एडन मार्करम के प्रदर्शन के बारे में बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में शतक लगाया। वह टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने दोनों पारियों में एक-एक विकेट लिया। मार्करम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में खतरनाक दिख रहे स्टीव स्मिथ को आउट किया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा।

चैंपियन बनने से 69 रन दूर है साउथ अफ्रीका

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में अफ्रीकी टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए हैं। अब उनको मैच जीतने के लिए यहां से 69 रन और बनाने होंगे, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम और टेम्बा बावुमा बैटिंग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

एडन मारक्रम के बल्ले से निकला ऐतिहासिक शतक, गांगुली और पोंटिंग के साथ बने इस लिस्ट का हिस्सा

एडन मारक्रम ने लॉर्ड्स में सेंचुरी जड़ मचाया तहलका, ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *