टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का सामने आया इमोशनल बयान, बताया क्यों पिता से भी छुपाई थी खबर


Shubman Gill
Image Source : INDIA TV
शुभमन गिल

टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के नए युग की शुरुआत 20 जून से होगी जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया शुभमन गिल के नेतृत्व में खेलने मैदान पर उतरेगी। रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम जरूर आगे चल रहा था, लेकिन उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान बनाने का फैसला लिया। वहीं अब गिल का टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी मिलने के बाद इमोशनल बयान सामने आया है।

मेरे पिता ने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं टेस्ट कप्तान बनूंगा

शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए बताया “ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मेरे पिता ने भी कभी मेरे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनने का सपना देखा होगा और मैंने भी कभी ऐसा सपना नहीं देखा था कि मुझे टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करने का मौका मिलेगा। जब मुझे ये खबर मिली कि मैं टेस्ट में अगला कप्तान बनने जा रहा हूं तो शुरू में मैंने अपने पिता से इसे छुपाया और आधिकारिक ऐलान होने तक का इंतजार किया। जब ये खबर आई तो फिर मेरे पिता का मुझे फोन आया और फिर हमारे बीच कुछ बहुत जरूरी बातचीत भी हुई।”

हम यहां जीतने के लिए आए हैं

इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर भी शुभमन गिल ने इस इंटरव्यू के दौरान बात की जिसमें उन्होंने कहा “हम इस सीरीज में वो सबकुछ हासिल कर पाएंगे जिसके लिए हम यहां आएं हैं। हमारे पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं जो टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। हम यहां जीतने के लिए आए हैं।” बता दें कि टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून के मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले के मैदान पर खेलना है।

ये भी पढ़ें

इतिहास रचने से एक मैच दूर साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, T20 क्रिकेट में कर देगा ऐसा कारनामा

टी-20 क्रिकेट में कायरन पोलार्ड ने किया बड़ा कमाल, इस मामले में अब विराट कोहली से निकले आगे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *