ईरानी मिसाइलों ने हाइफा और तेल अवीव को किया हिट, इलाके में बजे सायरन; सामने आया VIDEO


हाइफा और तेल अवीव पर हमला।
Image Source : INDIA TV
हाइफा और तेल अवीव पर हमला।

इजरायल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। आज तीसरे दिन भी दोनों देशों के द्वारा एक दूसरे पर हमला जारी रहा। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी मिसाइलों ने हाइफा को हिट किया है। इस दौरान इजरायल से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को ईरानी हमले को निष्क्रिय करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान आसमान में देर तक तेज रोशनी चमकती हुई देखी गई। दरअसल, ईरान ने इजरायल पर आज फिर से हमले किए। ईरान की ओर से गोलीबारी के बाद पूरे देश में अलार्म बज गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन घटनाओं में कई लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। 

IDF ने ईरानी विमान को बनाया निशाना

IDF के चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा “इजरायल के नागरिकों, मैं आपको आश्वासन देता हूं, जो कोई भी आपको नुकसान पहुंचाएगा, उसे हर जगह और हर क्षेत्र में भारी कीमत चुकानी होगी। हमें पता था कि इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह दर्शाता है कि हमने बहुत देर होने से पहले ही कार्रवाई क्यों की।” इससे पहले, IDF ने ईरान के मशहद में एक ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया था, जिसे ऑपरेशन की शुरुआत के बाद से सबसे दूरस्थ हमला बताया गया है। मशहद एयरपोर्ट पर जिस ईरानी ईंधन भरने वाले विमान पर हमला किया, वो इजरायल से लगभग 2,300 किलोमीटर दूर है। IDF ने बताया कि IAF ईरानी हवाई क्षेत्र पर हवाई श्रेष्ठता स्थापित करने के लिए काम कर रहा है। यह ऑपरेशन राइजिंग लॉयन की शुरुआत के बाद से किया गया सबसे लंबी दूरी का हमला रहा।

ईरान के हमले के बाद इजरायल में बजे सायरन

बता दें कि दोपहर के समय, ईरान की ओर से गोलीबारी के बाद, उत्तर से दक्षिण तक, देश भर के कई समुदायों में अलार्म सक्रिय हो गए। इजरायल द्वारा तेहरान में दर्जनों ठिकानों पर हमला करने के बाद इजरायल में गोलीबारी की गई। वहीं रात के समय, इजरायल पर रॉकेट दागे गए, तथा पूरे देश में अलार्म सक्रिय कर दिए गए। डैन ब्लॉक और शेफेला क्षेत्र में लैंडिंग स्थलों को रिकॉर्ड किया गया। बैट याम में हुए घातक हमले में, एक 60 वर्षीय महिला, एक 70 वर्षीय पुरुष, एक 55 वर्षीय महिला और एक अन्य महिला की मौत हो गई। एक 10 वर्षीय लड़का, एक 8 वर्षीय लड़की और एक 18 वर्षीय लड़का घायल हो गए, तथा दर्जनों अन्य लोग घायल हुए।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *