
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
Benjamin Netanyahu Son Wedding: ईरान के साथ जंग जैसे हालात में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा फैसला लिया है। पीएम नेतन्याहू अपने बेटे की शादी स्थगित कर दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेतन्याहू के बेटे अवनेर नेतन्याहू सोमवार को अमित यार्डेनी से शादी करने वाले थे। यह पहला मौका नहीं है जब अवनेर और यार्डेनी की शादी में रोड़ा अटका है, इससे पहले भी इजरायल में बने हालातों की वजह से शादी टाली जा चुकी है।
शादी से थे नाराजगी
बेंजामिन नेतन्याहू के बेटे की शादी से कुछ सरकार विरोधी लोग नाराज भी थे। उन्होंने नेतन्याहू परिवार की इस बात के लिए निंदा भी की थी कि गाजा पट्टी में इजरायली बंधकों के रहते हुए भी समारोह आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा जब नेतन्याहू परिवार बड़े जश्न की तैयारी कर रहा था तब शुक्रवार को इजरायल ने ईरान के खिलाफ बड़ा हमला कर दिया किया। ईरान ने भी पलटवार करते हुए इजरायल में मिसाइलें दागीं जिसके बाद इजरायल में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो गए।
बेंजामिन नेतन्याहू और उनका परिवार (From left to right) Avner (Son), Sara (Wife), Benjamin netanyahu, Yair (son)
विरोधी संगठनों ने दी थी चेतावनी
पीएम नेतन्याहू के बेटे अवनेर की शादी इजरायल में विवाद का विषय बन गई है। हाल के हफ्तों में कई सरकार विरोधी संगठनों ने चेतावनी भी दी थी कि वो तेल अवीव के उत्तर में किबुत्ज याकुम में अपस्केल रोनित के फार्म इवेंट हॉल में विवाह स्थल के पास प्रदर्शन करेंगे। इसी स्थान पर अवनेर और यार्डेनी से शादी होनी थी।
पुलिस ने किए थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इस बीच यहां यह भी बता दें कि, सुरक्षा चिंताओं के बीच इजरायली पुलिस ने आयोजन स्थल के 100 मीटर के दायरे में लोहे के अवरोधक और कांटेदार तार की बाड़ लगा दी थी। टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, इस सप्ताह की शुरुआत में यह भी घोषणा की गई थी कि आयोजन स्थल के 1.5 किलोमीटर के दायरे में हवाई क्षेत्र को पुलिस हेलीकॉप्टरों को छोड़कर बंद कर दिया जाएगा। फिलहाल, शादी समारोह टल चुका है।
यह भी पढ़ें: