‘कांतारा 2’ के सेट पर एक के बाद एक हादसे, पहले गई 3 की जान, अब पलटी नाव, ऋषभ शेट्टी और 30 अन्य बाल-बाल बचे


Kantara Chapter 1
Image Source : INSTAGRAM
अक्टूबर में रिलीज होनी है ‘कांतारा चैप्टर 1’

कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने ‘कांताराः चैप्टर 1’ का ऐलान किया। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और जब से फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है लगातार नई-नई वजहों से ये फिल्म चर्चा में है। फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज होनी है, लेकिन सेट पर एक के बाद एक हादसे का दौर जारी है। फिल्म की शूटिंग शुरू होते ही जनवरी में फिल्म शूटिंग को लेकर विवादों में आ गई थी। स्थानीय लोगों ने मेकर्स पर शूटिंग के दौरान जंगलों और जानवरों को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए थे और फिर एक-एक कर फिल्म के तीन कलाकारों की जान चली गई। अब इस फिल्म के सेट पर एक और हादसे का मामला सामने आया है।

शूटिंग के दौरान पलटी नाव 

‘कांतारा: चैप्टर 1’ की शूटिंग के दौरान एक नाव जलाशय में पलट गई, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी भी सवार थे। हालांकि अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी और फिल्म निर्माण में शामिल 30 अन्य लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह घटना शिवमोगा जिले के मस्ती कट्टे क्षेत्र में मणि जलाशय में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई। यह दुर्घटना जलाशय के उथले क्षेत्र में हुई, जिससे संभावित त्रासदी टल गई। हालांकि, माना जा रहा है कि कैमरे और अन्य शूटिंग उपकरण पानी में डूब गए हैं। नुकसान का आकलन किया जाना अभी बाकी है। मौके पर पहुंची तीर्थहल्ली पुलिस के अनुसार, नाव पर सवार लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कांतारा चैप्टर 1 की शूटिंग में अड़चन

बता दें, इससे पहले साल की शुरुआत में ही यह फिल्म शूटिंग के चलते विवादों में घिर गई थी। कांतारा के प्रीक्वल यानी कांताराः चैप्टर 1 की शूटिंग को लेकर लोकल लोगों ने फिल्म की टीम पर जंगलों और जानवरों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद फिल्म की शूटिंग पर खतरे के बादल मंडराने लगे। वहीं नवंबर में फिल्म के जूनियर कलाकारों को लेकर जा रही एक बस का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। हादसे में 6 लोगों को चोटें आई थीं, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग भी प्रभावित हुई।

कांतारा चैप्टर 1 के तीन कलाकारों की मौत

हाल ही में खबर आई की फिल्म के कलाकार कलाभवन नीजू इस दुनिया में नहीं रहे। शूटिंग सेट पर ही नीजू को सीने में दर्द की शिकायत शुरू हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका। ये कांतारा 2 की यूनिट में तीसरी मौत थी। इससे कुछ हफ्ते पहले ही मई में एक्टर और कॉमेडियन राकेश पुजारे इस दुनिया को छोड़ गए, जो इस फिल्म का हिस्सा थे। वह एक शादी में शामिल होने गए थे, जहां उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया और उनका निधन हो गया। वहीं उडुपी जिले में ‘कांतारा: चैप्टर- 1′ में काम कर रहे एक 32 वर्षीय जूनियर आर्टिस्ट  एम. एफ. कपिल की सौपर्णिका नदी में डूबने से मौत हो गई। कपिल के निधन के बाद शूटिंग को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *