
इंद्रायणी नदी में लोगों के बहने का वीडियो।
महाराष्ट्र के पुणे में रविवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां इंद्रायणी नदी पर बना एक पुल अचानक से गिर गया। इस दौरान मौके पर कई पर्यटक भी मौजूद थे। हादसे में कई लोगों की मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है, जबकि 30 से अधिक लोग इसमें घायल हो गए हैं। वहीं अब इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों को इंद्रायणी नदी में बहते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
8 करोड़ की लागत से बनना था नया पुल
हादसे के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का भी बयान सामने आया है। अजित पवार ने कहा, “मुझे घटना की जानकारी मिली है। एनडीआरएफ की टीम और पुणे नगर निगम की टीमें और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए हैं। प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि यह जंग लगा हुआ लोहे का पुल था, जिस पर बाइक से लोग नदी पार कर रहे थे।” अजित पवार ने कहा कि वहां 8 करोड़ की लागत से एक और पुल का निर्माण पहले से ही स्वीकृत था। उन्होंने हादसे के बाद कहा कि मैंने कलेक्टर से बात की है और उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक ये घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है। यहां कुंडमाला को पार करने के लिए एक पुल है, जोकि गिर गया है। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक वहां मौजूद थे। कुछ लोग पुल पर खड़े थे। उसी समय पुल गिरने से यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ लोग टू व्हीलर बाइक लेकर पुल पर चढ़ गए थे। भीड़ ज्यादा थी और बाइक्स भी आ जाने के वजह से पुल ओवर लोड हो गया और ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि यह पुल जर्जर स्थिति में था।
राहत और बचाव कार्य जारी
एनडीआरएफ के मुताबिक पुल पर मौजूद 35 से 40 लोगों की बहने की आशंका जताई जा रही है। अभी तक 38 लोगों को बचाया गया है। इसमें 30 मामूली रूप से घायल हैं, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल मौके पर एनडीआरएफ की दो टीमें मौजूद हैं, जो राहत और बचाव का कार्य कर रही हैं। इसके अलावा एसडीआरएफ के 40 जवान और होमगार्ड राहत बचाव कार्य में जुटे हैं।