स्टीव स्मिथ कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी, अपनी चोट पर दिया ये अपडेट


Steve Smith
Image Source : INDIA TV
स्टीव स्मिथ

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में कंगारू टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ तीसरे दिन के खेल में स्लिप में फील्डिंग के दौरान कैच पकड़ते समय अपनी उंगली को चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान छोड़ना पड़ा था। दाहिने हाथ की उंगली में लगी इस चोट के चलते स्मिथ फिर फील्डिंग करने के लिए मैदान पर वापस नहीं आए। वहीं अब उन्होंने खुद अपनी इस चोट को लेकर बयान दिया है जिसमें ये भी बताया कि आखिर कब तक वह मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

उंगली डिसलोकेट होने से मैंने काफी देर तक दर्द महसूस किया

स्टीव स्मिथ ने अपनी उंगली में लगी चोट को लेकर आईसीसी को दिए बयान में कहा “मैं अब आठ हफ्ते तक स्प्लिंट में रहूंगा, इससे मैं शायद कुछ हफ्तों में खेल सकूं। यह सब मेरे पर निर्भर करता है कि मैं किस तरह से अपनी इस चोट को मैनेज करूंगा। मैं हेलमेट पहने हुए करीब खड़ा था और हमारी प्लानिंग भी करीब खड़े होने की थी। मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी के एंगल के कारण मैं उस समय गेंद को देख नहीं पाया। गेंद मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई। मैं भाग्यशाली हूं कि हाथ में कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ, गेंद ने सिर्फ उंगली को डिसलोकेट किया, जिसके चलते मुझे काफी देर तक दर्द एहसास रहा।”

लॉर्ड्स में पहले भी चोटिल हो चुके हैं स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का लॉर्ड्स के मैदान पर बल्ले से अब तक बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिला है, लेकिन यहां पर वह चोटिल भी हुए हैं। इसी को लेकर स्मिथ ने अपने इस बयान में कहा मेरा इस जगह के साथ अब प्यार और नफरत दोनों का रिश्ता है। मैंने यहां पर कुछ अच्छी पारियां खेली हैं जो मेरी बेहतरीन यादों में से एक हैं। वहीं कुछ ऐसी भी यादें हैं जिनको मैं भूलना चाहूंगा। साल 2019 में जोफ्रा आर्चर की गेंद मेरे सिर पर लगी थी जिससे मैं चोटिल हो गया था तो वहीं अब मेरी उंगली डिसलोकेट हो गई। हालांकि इसके बावजूद यहां पर मुझे हमेशा खेलने में मजा आया है।”

वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली सीरीज वेस्टइंडीज के दौरे पर खेलेगी जिसकी शुरुआत 25 जून से होगी। तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए कंगारू टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। ऐसे में स्टीव स्मिथ के पास अभी भी इस टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने का पूरा समय बाकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने के अलावा मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी।

ये भी पढ़ें

WTC हार के बाद क्या बदल जाएगी ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की तस्वीर? इन प्लेयर्स के सपोर्ट में उतरे हेड कोच

‘किसी भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ पारी’, एडन माक्ररम की बैटिंग का मुरीद हुआ अंग्रेज दिग्गज

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *