
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश
केदारनाथ धाम में एक बार फिर से हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है जिसमें पांच लोग सवार बताए जा रहे हैं। गौरीकुंड में ऊंचाइयों के पास घास संग्रह करने वाली महिलाओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद धुआं देखा गया है। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रतिक्रिया देने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को रवाना किया गया है।
उत्तराखंड एडीजी कानून व्यवस्था डॉ वी मुरुगेशन ने बताया कि, “देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलीकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया है। हेलीकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ था।’