
फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए लॉन्च हुए नए रिडीम कोड्स।
गरेना ने फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए 15 जून 2025 के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च कर दिए हैं। अगर आप इस पॉपुलर बैटल रॉयल गेम के प्लेयर हैं तो आपको बता दें कि आज के रिडीम कोड्स में की सारे गेमिंग आइटम्स मिलने वाले हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स का फायदा उठाकर आप अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं और साथ ही गेमिंग स्किल को भी इंप्रूव कर सकते हैं। नए कोड्स आपको गेम के लेवल्स को पास करने में भी मदद करेंगे।
आपको बता दें कि गरेना अपने करोड़ों प्लेयर्स को नया अनुभव देने के लिए अलग-अलग रीजन के लिए नए-नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता रहता है। आज के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में डायमंड्स, इमोट्स, लूट क्रेट, पेट्स, गन स्किन और बंडल्स पाने का शानदार मौका है। फ्री डायमंड्स का इस्तेमाल प्लेयर्स कभी भी गेमिंग आइटम्स को खरीदने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Free Fire MAX 15 June 2025 100% Free Active Redeem Codes
- V6C8X1Z3A5S7D9F
- D8F1G3H5J7K9L2Z
- A3S6D9F2G5H1J4K
- R4T6Y8U1I3O5P7A
- F4G7H9J2K5L8M1N
- M2N5B7V9C1X3Z6A
- B5N8M2K4L7J9H1G
- H8J1K3L5X7Z9Q2W
- U3I6O9P1A4S7D8F
- P4O7I1U3Y5T8R9E
- T2Y5U7I9O1P4A6S
- FFWCY6TSX2QZ
- PXTXFCNSV2YK
- X7C9V2B4N6M1Q3W
गरेना रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर के साथ मिलाकर खास तरह से डिजाइन करता है। सभी रिडीम कोड्स लगभग 13 से 16 डिजिट के होते हैं। हर रीजन का एक स्पेसिफिक कोड होता है जो सिर्फ उसी रीजन में ही वर्क करता है। बता दें कि गरेना प्लेयर्स को इवेंट के जरिए भी रिडीम कोड्स ऑफर करता है लेकिन इवेंट में खिलाड़ियों को कई तरह के कठिन टास्क पूरे करने होते हैं और इसके बाद ही गेमिंग आइटम्स मिलते हैं।
गरेना फ्री फायर मैक्स में अगर प्लेयर्स के पास रिडीम कोड्स उपलब्ध नहीं हैं तो गेमिंग आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। बता दें कि ये डायमंड्स असली पैसे खर्च करके कलेक्ट करने होते हैं। अगर रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को फ्री में डायमंड्स मिल जाते हैं तो इससे उनकी दोहरी बचत हो सकती है। अगर आप रिडीम कोड्स इस्तेमाल कर रहे हैं तो बता दें कि इन्हें सिर्फ गरेना की ऑफिशियल रेडम्प्शन वेबसाइट पर जाकर ही रिडीम करना होता है।
यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 Ultra 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, 51% की हुई भारी कटौती