
जसप्रीत बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम इस सीरीज में खेलने के लिए 6 जून को ही इंग्लैंड पहुंच गई थी, जिसके बाद से टीम वहां पर जमकर अभ्यास भी कर रही है। वहीं इस सीरीज में सभी की नजरें जहां टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान गिल के प्रदर्शन पर रहने वाली हैं तो वहीं इस पर भी कि आखिर किस तरह से गिल स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करेंगे जिसमें वह पांच टेस्ट मैचों में से कितने मैच में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
आप मैच दर मैच किस तरह आगे बढ़ते हैं सबकुछ इस पर निर्भर करेगा
टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने स्काई स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत करते हुए जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को किस तरह से मैनेज किया जाएगा इसके जवाब में कहा “सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि हम मैच दर मैच किस तरह आगे बढ़ते हैं। किसी एक मैच में बारिश भी हो सकती है। इसलिए मेरा यह मानना है कि एक मैच के बाद दूसरे मैच में क्या होगा और उस मैच में उन्होंने कितने ओवर फेंके। हर एक मैच में उनका वर्कलोड कितना रहा यह सारी चीजें हमें देखनी होंगी। हम सीरीज शुरू होने से पहले ये तय नहीं कर सकते कि वह कौन सा मैच खेलेंगे और कौन सा नहीं। हम सीरीज में किस स्थिति में है इस पर भी काफी कुछ निर्भर रहने वाला है कि वह अगला मैच खेलने जा रहे हैं या नहीं।”
टीम मैनेजमेंट तय करेगा बल्लेबाजी क्रम
दिनेश कार्तिक के साथ इंटरव्यू के दौरान कप्तान शुभमन गिल से आगामी टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी सवाल किया गया जिसके जवाब में उन्होंने कहा “अभी टीम अभ्यास मैच खेल रही है और उसके बाद टीम मैनेजमेंट तय करेगा कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी क्रम में खेलने उतरेगा।” बता दें कि ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बाद शुभमन गिल को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है।
ये भी पढ़ें
स्टीव स्मिथ कब तक कर पाएंगे मैदान पर वापसी, अपनी चोट पर दिया ये अपडेट