Numerology 15 June 2025: मूलांक 8 वालों को देना होगा खुद पर ध्यान, ये भी बनाएं रखें करीबियों से मधुर संबंध;पढ़ें अंक ज्योतिष


अंक ज्योतिष
Image Source : FILE PHOTO
अंक ज्योतिष

Numerology 15 June 2025: आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि रविवार का दिन है। चतुर्थी तिथि आज दोपहर बाद 3 बजकर 52 मिनट तक रहेगी। आज दोपहर 12 बजकर 19 मिनट तक इंद्र योग रहेगा। साथ ही आज देर रात 1 बजे तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके आलावा आज सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर चुके है। आचार्य इंदु प्रकाश से जन्म तारीख के आधार पर 1 से लेकर 9 तक सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन।

  • मूलांक 1- आपसी सम्बन्ध में मधुरता बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।
  • मूलांक 2- साथियों और कर्मचारियों से संबंध मधुर रखें। आज अपने व्यक्तित्व और दिनचर्या में समय अनुसार बदलाव लाएंगे ।
  • मूलांक 3- आज किसी संबंधी के साथ लेन-देन के मामलों को लेकर विवाद चल रहा है, तो आज उसका समाधान मिलने के पूरे योग है।
  • मूलांक 4- आज कार्यस्थल पर बहुत मेहनत और समय देने की जरूरत है, हालांकि इसके परिणाम उत्तम ही मिलेंगे।
  • मूलांक 5- आज कोई ऑफिशियल यात्रा का प्रोग्राम भी बनेगा, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
  • मूलांक 6- किसी अनजान व्यक्ति से अचानक मुलाकात बहुत फायदेमंद रहेगी। घूमने- फिरने में अपना समय बेकार नहीं करेंगे।
  • मूलांक 7- आज काम ज्यादा रहेगा लेकिन आप अपनी रोजमर्रा की व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय से सुकून के लिए भी निकाल लेंगे।
  • मूलांक 8- आज आप बेवजह समय बेकार नहीं करेंगे तो कोई रुका काम पूरा होगा, साथ ही अपनी नकारात्मक कमियों को दूर करेंगे।
  • मूलांक 9- आज किसी परेशानी में संबंधियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपको अकेला महसूस नहीं होगा।

ऐसे जान सकते हैं अपना मूलांक

उदाहरण के तौर पर यदि आपकी जन्म की तारीख 02, 11, 20 और 29 है तो इस तरह आपका मूलांक 2 बनेगा। मूलांक निकालने का तरीका, यदि जन्म की डेट 11 तारीख है तो इसे 1+1 करने पर 2 आएगा।

(आचार्य इंदु प्रकाश देश के जाने-माने ज्योतिषी हैं, जिन्हें वास्तु, सामुद्रिक शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र का लंबा अनुभव है। इंडिया टीवी पर आप इन्हें हर सुबह 7.30 बजे भविष्यवाणी में देखते हैं।)

ये भी पढ़ें:

सूर्य, बुध और गुरु की बन रही त्रिग्रही युति, 15 जून से इन 3 राशियों को देनी होगी कड़ी परीक्षा


राहु के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर रहे गुरु, इन 4 राशियों की बढ़ेगी ज्यादा मुश्किलें





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *