अब इस स्टारकिड की नशीली आंखों के शुरू हुए चर्चे, सोनू निगम ने शेयर की फोटो, बता सकते हैं नाम?


Iqra Dutt
Image Source : INSTAGRAM
इकरा दत्त

सोनू निगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में सोनू निगम बिलेनियर सुनील वासवानी की बेटी की शादी में पहुंचे। इस शादी में और भी कई स्टार्स ने शिरकत की, जिनमें संजय दत्त का नाम भी शामिल है। संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त और बेटी इकरा के साथ इस शादी में पहुंचे, जहां उन्होंने मान्यता के साथ जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस भी दी। पहले सोशल मीडिया पर संजय दत्त और मान्यता के डांस वीडियो की चर्चा रही और अब सोनू निगम की शेयर की फोटो में इकरा की झलक चर्चा का विषय बन चुकी है। हर तरफ इस 15 साल की स्टारकिड के ही चर्चे हो रहे हैं।

चर्चा में संजय दत्त की बेटी इकरा

संजय दत्त आज-कल अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही गुजार रहे हैं। हाल ही में वह जब सुनील वासवानी की बेटी की शादी में पहुंचे तब भी उनके साथ मान्यता और बेटी इकरा मौजूद रहीं। इस ग्रैंड वेडिंग में इकरा दत्त गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर पहुंची थीं। जैसे ही सोनू निगम ने ये फोटो शेयर की, इकरा के चर्चे शुरू हो गए। संजय दत्त के कई फैंस को तो यकीन ही नहीं हुआ कि इकरा इतनी बड़ी हो गई हैं। 15 साल की स्टारकिड की खूबसूरती के अब हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। खासतौर पर इकरा की आंखों पर फैंस का दिल आ गया है। यूजर्स का कहना है कि इकरा की आंखें बिलकुल उनके पिता संजय दत्त जैसी हैं।

सोनू निगम ने शेयर की तस्वीर

सोनू निगम ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ढाई दशक से ज्यादा समय से एक साथ बड़े होते हुए; प्यार, भरोसा, आंसू, हंसी और अपने भाई सुनील भाई और पूरे वासवानी परिवार के साथ जुड़ाव.. माता रानी हम सभी को अनंत प्रेम, शांति और खुशी का आशीर्वाद दें। जयमाताकी। सबसे शानदार कान्स शादी!’ इन तस्वीरों में से कुछ में सोनू निगम और संजय दत्त को बाकि लोगों के साथ स्टेज पर परफॉर्म करते देखा जा सकता है। वहीं एक अन्य तस्वीर में संजय दत्त की बेटी इकरा भी नजर आईं।

संजय दत्त-मान्यता दत्त की बेटी हैं इकरा

इकरा को देखने के बाद यूजर्स भी रिएक्ट किए बिना नहीं रह पाए। एक यूजर ने लिखा- ‘क्या ये इकरा है? वो काफी बड़ी हो गई है।’ एक अन्य ने लिखा- ‘गुलाबी लहंगे में इकरा प्यारी लग रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत ही प्यारी।’ बता दें, इकरा संजय दत्त और मान्यता दत्त की बेटी हैं, उनका एक ट्विन भाई भी है, जिसका नाम शाहरान है। मान्यता, संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। अभिनेता ने पहले ऋचा शर्मा से शादी की थी, जिनसे उनकी बेटी त्रिशाला हैं। 1996 में ब्रेन ट्यूमर के चलते ऋचा का निधन हो गया, जिसके बाद संजय दत्त ने रिया पिल्लाई से शादी की, लेकिन कुछ ही सालों में दोनों अलग हो गए।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *