आसमान में मिसाइलें और जमीन पर बजते सायरन, चीख-पुकार के बीच 5 VIDEO में देखें, कैसे भिड़ रहे ईरान और इजरायल?


ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग
Image Source : AP
ईरान और इजरायल के बीच छिड़ी जंग

Iran-Israel War: इजरायल ने ईरान पर हमलों की रफ्तार बढ़ा दी है। इजरायल ने ईरान के 3 टॉप जनरल को मार गिराया है, तो ईरान ने भी लगातार चौथी रात इजरायल पर जबरदस्त बमबारी की है। एक रात में इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइल से अटैक का दावा किया है। ईरान ने ताजा हमले में इजरायल के चार शहरों को निशाना बनाया है। इनमें तेल अवीव और हाइफा भी शामिल हैं। ईरान और इजरायल के आसमान में मिसाइलें दिखाई दे रही हैं। जमीन में सायरन बज रहे हैं और चीख-पुकार मची हुई है। इन सभी घटनाओं के दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं। वीडियो में देखिए कैसे दोनों दुश्मन देश एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमला कर तबाही मचा रहे हैं।

ईरान ने दागी 100 से ज्यादा मिसाइलें

ईरान ने 24 घंटे के अंदर इजरायल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। ईरान ने इजरायल की राजधानी येरुसलम पर एक बार फिर मिसाइल अटैक किया है। उधर, इजरायल के सबसे बड़े शहर तेल अवीव पर भी ईरान लगातार मिसाइल से हमले कर रहा है।

ईरान ने इजरायल को दी खुली धमकी

ईरान की तरफ से इजरायल पर भयंकर बमबारी की जा रही है। इस बीच ईरान ने इजरायल के नागरिकों को धमकी दी है। ईरान ने कहा अगर जान बचानी है तो वो जल्द से जल्द कब्जे वाली जमीन छोड़ दें।

इजरायली हमलों से दहली ईरान की राजधानी

वहीं, ईरान पर इजरायल भी ताबड़तोड़ स्ट्राइक कर रहा है। ईरान की राजधानी इजरायली हमलों से दहल गई है। इजरायल ने तेहरान की कई लोकेशन पर अटैक किया है। उसके मिलिट्री बेस और मंत्रालयों की बिल्डिंग को निशाना बनाया है।

ईरान के विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग तबाह

इजरायली फोर्स ने ईरान की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल लांचरों पर हमला करके उसे तबाह कर दिया है। इजरायल ने अपने हमले में ईरानी विदेश मंत्रालय की बिल्डिंग को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही इजरायल ने ईरान की कई और सरकारी मंत्रालयों पर भी बम गिराए हैं। ईरान के  विदेश राज्य मंत्री ने मंत्रालय पर हमले की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें इमारत में भारी तबाही नजर आ रही है।

जल रहा है तेहरान

इजरायल के अटैक से तेहरान की कई हाई राइज़ बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा है। ईरान की फोर्डो परमाणु साइट के पास भी इजरायल ने हमले किए हैं। यहां धमाकों की कई आवाजें सुनी गई हैं। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बहुत बड़ा बयान दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि तेहरान जल रहा है। तेहरान के ऊपर हमारे जांबाज पायलट मौजूद हैं। नेतन्याहू ने अपने ताजा बयान में कहा कि इजरायल ईरान के आम लोगों को निशाना नहीं बना रहा है।

ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर भी धमाके

ईरान की फोर्डो परमाणु साइट के पास इजरायल के हमले के बाद सोमवार सुबह जोरदार धमाके हुए हैं। ईरानी शहर कोम के बाहर फोर्डो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर कई जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। 

अमेरिका ने भी ईरान को दी धमकी

इजरायल और ईरान एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इसका साइड इफेक्ट भी देखने को मिल रहा है। ईरान के हमले के बाद तेल अवीव में वाटर पाइप  लाइन फट गई है। ईरान-इजरायल जंग के और फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। इराक में अमेरिकी बेस के पास ड्रोन क्रैश हुआ है। अमेरिका पहले ही ईरान को वार्निंग दे चुका है। अमेरिका ने कहा है कि हमें निशाना बनाया तो कीमत चुकानी पड़ेगी।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *