इंग्लैंड दौरे के लिए पंजाब किंग्स का खिलाड़ी बना कप्तान, सरफराख खान के भाई की टीम में एंट्री


mumbai emerging team
Image Source : PTI
सूर्यांश शेडगे और मुशीर खान

Mumbai’s emerging team on UK tour: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर अपना पहला टेस्ट खेलेगी। इसी के साथ मुंबई की एमर्जिंग टीम भी अपने इंग्लैंड दौरे की तैयारियों में जुट गई है। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने 16 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी एमर्जिंग टीम का ऐलान कर दिया है।

इस युवा टीम की कमान पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सूर्यांश शेडगे को सौंपी गई है। उनके साथ वेदांत मुरकर को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में कई होनहार युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिनमें बल्लेबाजी ऑलराउंडर मुशीर खान, प्रतिभाशाली बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और युवा स्पिनर हिमांशु सिंह का नाम प्रमुख है।

एक महीने चलेगा दौरा

मुंबई की एमर्जिंग टीम 28 जून से एक महीने के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इस दौरान टीम कुल पांच दो दिवसीय मुकाबले और चार वनडे मैच खेलेगी। यह टीम इंग्लैंड की विभिन्न काउंटी और एमर्जिंग टीमों के खिलाफ मैदान में उतरेगी। टीम नॉटिंघमशर, काउंटी की समग्र टीम (चैलेंजर्स), वॉर्सेस्टरशर, ग्लूस्टरशर जैसी टीमों के खिलाफ खेलेगी।

खिलाड़ियों के पास शानदार मौका

मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हडप ने बताया कि इस दौरे का उद्देश्य खिलाड़ियों के तकनीकी और रणनीतिक कौशल को बेहतर बनाना, मानसिक मजबूती बढ़ाना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की संस्कृति का अनुभव कराना है। यह दौरा मुंबई के खिलाड़ियों के करियर को नई दिशा देने वाला साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि इस दौरे के लिए चुने गए कई खिलाड़ी पहले ही रणजी ट्रॉफी में मुंबई का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। टीम के साथ 6 सदस्यीय सपोर्ट स्टाफ भी इंग्लैंड जाएगा। इसमें मुंबई के पूर्व खिलाड़ी किरण पोवार हेड कोच की भूमिका में रहेंगे, जबकि MCA कोषाध्यक्ष अरमान मलिक टीम मैनेजर होंगे।

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली मुंबई की एमर्जिंग टीम: सूर्यांश शेडगे (कप्तान), वेदांत मुरकर (उप-कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आयुष वर्तक, आयुष जिमारे, हिमांशु सिंह, मनन भट्ट, मुशीर खान, निखिल गिरी, प्रग्नेश कनपिल्लेवार, प्रतीककुमार यादव, प्रेम देवकर, प्रिंस बदियानी, जैद पाटणकर, हृषिकेश गोरे, हर्षल जाधव। 

(PTI Inputs)

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *