
ईरान-इजरायल के बीच चल रही जंग
Iran-Israel War: ईरान और इजरायल के बीच चौथे दिन भी जंग जारी है। हर गुजरते दिन के साथ ये जंग और भीषण होती जा रही है। देर रात ईरान ने इजरायल पर नए सिरे से बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले किए हैं। ईरानी हमले के बाद यरुशलम और तेल अवीव में सायरन बजने लगे। दोनों देशों के बीच जंग में 250 के करीब लोगों के मारे जाने की खबर है।
- दोनों देशों ने और हमले करने की धमकी दी है। युद्ध के और तेज होने की आशंकाओं के बीच इजरायल किस हद तक जाने के लिए तैयार है, इसका संकेत देते हुए एक अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी से कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल के दिनों में ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को मारने की इजरायली योजना को वीटो (मना) कर दिया है।
- ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार देर रात कहा कि शुक्रवार को इजरायल के हमले के बाद से 224 लोग मारे गए हैं। प्रवक्ता होसैन करमनपुर ने सोशल मीडिया पर कहा कि 1,277 अन्य लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने दावा किया कि 90 प्रतिशत से अधिक हताहत नागरिक थे।
- इजरायल ने कहा कि शुक्रवार से अब तक उनके 14 लोग मारे गए हैं और 390 घायल हुए हैं। इजरायली आंकड़ों के अनुसार, ईरान ने 270 से ज्यादा मिसाइलें दागी हैं। इजरायल का मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और हवाई क्षेत्र तीसरे दिन भी बंद रहा।
- ईरानी रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स का कहना है कि ईरानी सेना ने इजरायल के एनर्जी इंफ्रास्ट्रकचर और फाइटर जेट के फ्यूल प्रोडक्शन फेसिलिटी को अपना निशाना बनाया है।
- वहीं, इजरायली सेना ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के हेडक्वार्टर को बमबारी में तबाह करने का दावा किया। IDF की तरफ से कई और टारगेट को उड़ाने का वीडियो जारी किया गया है।
- इजरायल ने रविवार को पूरे दिन तेहरान के कई इलाकों पर बमबारी की। तेहरान के कई इलाकों में धमाके की आवाजें सुनी गईं। इस दौरान आसमान में काला धुएं का गुबार छाया रहा।
- इस बीच, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि तेहरान सुलग रहा है। हमने नागरिकों को निशाना नहीं बनाया बल्कि उन्हें तेहरान खाली करने की नसीहत दी है। पीएम नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाया कि इजरायल के रिहायशी इलाकों पर हमले हो रहे हैं। ईरान तेल अवीव, तमरा और रिशॉन लेजियन सहित कई रिहायशी इलाकों पर मिसाइलें बरसा रहा है।
- इजरायल ने रविवार को पूरे दिन तेहरान के कई इलाकों पर बमबारी की। इस दौरान तेहरान के कई इलाकों में धमाके की आवाज़ सुनी गईं। आसमान में काला धुएं का गुबार छाया रहा। इजरायल सेना ने इस हमले का एक वीडियो जारी किया है। इसमें दावा किया गया है कि उसने ईरान के न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के हेडक्वार्टर को बमबारी में तबाह कर दिया है।
- रविवार की रात ईरान ने इज़रायल के तटीय इलाकों पर मिसाइल अटैक किया। इस दौरान आसमान में तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इजरायल के तटीय इलाकों में हमले के बाद इमारत और सड़कों पर खड़ी गाड़ियों में आग की ऊंची लपटें उठती दिखीं। मिसाइल अटैक के बाद फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश करते दिखे।
- इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक लगातार जारी है। देर रात तेल अवीव के आसमान पर ईरानी मिसाइल्स दिखीं लेकिन इजरायल के मजबूत आयरन डोम सिस्टम ने कई मिसाइल्स को हवा में ही तबाह कर दिया। इस दौरान आसमान में कई धमाके भी सुने गए।
(एपी के इनपुट के साथ)