एक ही टीम के लिए खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, दोनों हैं धाकड़ बल्लेबाज


Ruturaj Gaikwad and Abdullah Shafique
Image Source : GETTY
ऋतुराज गायकवाड़ और अब्दुल्ला शफीक

क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना सिर्फ ICC और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में होता है। दोनों के बीच मुकाबले भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने लगे हैं। ऐसे में फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता हैं। वैसे तो अगले कुछ महीनों में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुकाबला नहीं खेला जाना है, लेकिन जल्द ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ में खेलते नजर आएंगे।

एक टीम में खेलेंगे भारतीय और पाकिस्तानी

दरअसल, भारत के ऋतुराज गायकवाड़ और पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक एक ही टीम में खेलने वाले हैं। शफीक ने इंग्लिश काउंटी क्लब यॉर्कशायर के साथ करार किया है और वे ट्रेंट ब्रिज और यॉर्क में दो चैंपियनशिप मैच खेलेंगे। दो चैंपियनशिप मैचों के अलावा शफीक विटैलिटी T20 ब्लास्ट में चार मैचों में भी हिस्सा लेंगे। T20 ब्लास्ट में शफीक भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के साथ खेलेंगे। रुतुराज गायकवाड़ ने भी यॉर्कशायर के साथ करार किया है। 

यॉर्कशायर से जुड़ने के बाद अब्दुल्ला शफीक ने क्लब की ओर से खेलने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह यॉर्कशायर के साथ इस मौके को पाकर बेहद खुश हैं और नॉटिंघमशायर के खिलाफ एक बड़े मैच से पहले टीम में शामिल होने के लिए काफी उत्सुक हैं। शफीक के शामिल होने से यॉर्कशायर की बल्लेबाजी मजबूत होने की उम्मीद है।

1 साल पहले खेला था पाकिस्तान के लिए मैच

गौरतलब है कि शफीक ने अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 52 और 73 रन बनाए थे। उसके बाद से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन गए। 22 टेस्ट मैचों में उन्होंने 38 की औसत से 1504 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 5 शतक शामिल हैं। टेस्ट के बाद उन्होंने वनडे और T20I में भी पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया है, हालांकि लिमिटेड फॉर्मेट में उनका करियर औसत रहा है। पिछले एक साल से पाकिस्तान के लिए उन्होंने कोई भी मैच नहीं खेला है। पाकिस्तान की जर्सी में आखिरी बार वह पिछले साल अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच खेलते नजर आए थे।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *