
शादी के रिसेप्शन के दौरान खान सर और घूंघट में उनकी पत्नी
पटना: बिहार के मशहूर शिक्षक खान सर ने अपनी शादी के रिसेप्शन के दौरान पत्नी के घूंघट करने को लेकर बयान दिया है। दरअसल ये रिसेप्शन 2 जून को पटना में आयोजित किया गया था। इस दौरान खान सर की पत्नी ने अपना चेहरा घूंघट से छिपा रखा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस बात की बहुत आलोचना की गई थी कि आधुनिक युग में भी खान सर ने अपनी पत्नी का चेहरा छिपाया।
खान सर ने क्या बताया?
न्यूज एजेंसी ANI के साथ पॉडकास्ट पर विवाद के बारे में बात करते हुए, खान सर ने कहा कि रिसेप्शन में घूंघट पहनने का फैसला उनकी पत्नी का था। खान सर ने एएनआई को बताया, “मेरी पत्नी ने रिसेप्शन में घूंघट पहनने का फैसला किया। उसने कहा कि यह उसका बचपन का सपना था और हर लड़की घूंघट वाली दुल्हन बनने का सपना देखती है। उसने कहा कि घूंघट दुल्हन को एक अनूठी पहचान देता है।”
इसके अलावा, खान सर ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी पत्नी को संभावित आलोचना के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, “मैंने उससे कहा कि लोग इसके लिए मुझे दोषी ठहराएंगे, लेकिन उसने जोर देकर कहा कि यह उसका बचपन का सपना है। मैंने उसे कारण समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अड़ी रही और आखिरकार मैं मान गया।”
इस जोड़े ने मई में शादी की थी, यह बात खान सर ने पिछले महीने एक कोचिंग सत्र के दौरान अपने छात्रों को बताई थी। खान सर पटना में खान जीएस रिसर्च सेंटर चलाते हैं और इसी नाम से एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं, जिस पर उनके 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।
खान सर अपने अनोखे पढ़ाने के स्टाइल की वजह से जाने जाते हैं। वह दावा करते हैं कि वह बच्चों से कम फीस लेते हैं और उनका सपना है कि गरीब से गरीब बच्चे को भी शिक्षा का अवसर मिले। बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत में भी खान सर को जानने वालों की संख्या काफी है। उनके पढ़ाने के स्टाइल की वजह से भी उनके वीडियो खूब वायरल होते हैं। वह छात्रों के हितों की आवाज भी लंबे समय से उठाते रहे हैं।