पर्दे पर निभाया रेखा के बेटे का रोल, 10 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन से की शादी, फिल्मों से हुई छूमंतर, पहचाना?


urmila matondkar
Image Source : INSTAGRAM
उर्मिला मातोंडकर।

कुणाल खेमू से लेकर आलिया भट्ट तक ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने बतौर चाइल्ड एक्टर अपना करियर शुरू किया था। फोटो में नजर आ रही ये अभिनेत्री भी ऐसे ही कलाकारों में से हैं। इन्होंने 3 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। बड़े पर्दे पर इस अभिनेत्री ने रेखा के बेटे का किरदार निभाया। इन्होंने अपने करियर में आमिर खान, अजय देवगन से लेकर सलमान खान जैसे सुपरस्टार्स तक के साथ काम किया और सुपरहिट्स की लाइन लगा दी। अपने करियर में इस हसीना ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अपने अभिनय के साथ-साथ ये एक्ट्रेस अपने लुक्स और डांस के जरिए भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में सफल रहीं। यही नहीं इन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया, इस बीच उन्होंने फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया और फिर खुद से 10 साल छोटे लड़के से शादी कर ली। क्या आप इनका नाम बता सकते हैं?

बड़े पर्दे पर निभाया रेखा के बेटे का रोल

हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि उर्मिला मातोंडकर हैं। उर्मिला उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था। 51 साल की उर्मिला ने 3 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया, जिनमें से एक रेखा स्टारर ‘कलयुग’ (1981) भी शामिल है। इस फिल्म में शशि कपूर, राज बब्बर और रेखा के साथ ही रीमा लागू भी नजर आई थीं। इस फिल्म में उर्मिला ने रेखा के बेटे का किरदार निभाया था। जब फिल्म रिलीज हुई तो किसी को इस बात का अंदाजा तक नहीं था कि रेखा के बेटे के किरदार में नजर आया बच्चा असल में लड़का नहीं बल्कि लड़की है।

इन फिल्मों में किया काम

कलयुग के अलावा उर्मिला ने साल 1983 में रिलीज हुई ‘मासूम’ में भी चाइल्ड एक्टर के तौर पर काम किया और इस फिल्म में उन्हें खूब पसंद किया गया। 1989 में उर्मिला ने मलयालम सिनेमा ‘चाणक्यन’ काम किया। वहीं बॉलीवुड में लीड एक्ट्रेस के तौर उन्होंने ‘नरसिम्हा’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ सनी देओल लीड रोल में थे और ये फिल्म हिट रही। इसके बाद वह, ‘रंगीला’, ‘पिंजर’,  ‘जानम समझा करो’, ‘हम तुमपे मरते हैं’, ‘सत्या’, ‘मस्त’, ‘कौन’, ‘जुदाई’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों में नजर आईं और अपने अभिनय से सबको इंप्रेस करने में सफल रहीं। 90 के दशक में उर्मिला बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से रहीं, जिन्होंने आमिर खान से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया।

राम गोपाल वर्मा संग अफेयर की खबरें

एक समय था जब उर्मिला मातोंडकर का नाम जाने-माने फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ जुड़ रहा था, जो उन दिनों शादीशुदा थे। राम गोपाल वर्मा के साथ उर्मिला के अफेयर की चर्चाएं फैलने लगीं और RGV भी लगातार अपनी लगभग सभी फिल्मों में उर्मिला को कास्ट कर रहे थे। जिसके चलते ये अफवाहें और भी तेज हो गईं। इस बीच उन्हें अन्य फिल्म निर्देशकों ने अपनी फिल्मों में कास्ट करना बंद कर दिया, जिसका उनके करियर को खासा नुकसान पहुंचा। कहा तो ये भी जाता है कि जब इसके बारे में राम गोपाल वर्मा की पत्नी को पता चला तो उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ जड़ दिया था। बाद में राम गोपाल वर्मा अपनी पत्न से अलग हो गए, लेकिन उर्मिला के साथ भी उनका रिश्ता नहीं टिक पाया। धीरे-धीरे उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा के साथ काम करना बंद कर दिया और निर्देशक ने भी उनके साथ फिल्में बनाना बंद कर दिया।

urmila matondkar

Image Source : INSTAGRAM

मोहसिन अख्तर मीर और उर्मिला मातोंडकर।

10 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी

उर्मिला मातोंडकर अपनी शादी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। अभिनेत्री ने अचानक ही फिल्मों से ब्रेक ले लिया और बीच में राजनीति भी ज्वॉइन की। लेकिन, कई साल गायब रहीं उर्मिला तब फिर सुर्खियों में आ गईं जब उन्होंने मार्च 2016 में कश्मीर के व्यवसायी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली। दोनों की पहली मुलाकात 2014 में एक हाई-प्रोफाइल शादी में हुई थी, जहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दोनों की मुलाकात कराई थी। मोहसिन, उर्मिला से 10 साल छोटे थे। शादी के सालों बाद भी दोनों को कोई बच्चा नहीं हुआ। इस बीच खबर आई कि उर्मिला और मोहसिन के बीच सब ठीक नहीं है, 2023 में दोनों के अलगाव की खबरें आईं। हालांकि, अब तक दोनों ने अपने अलगाव का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन इनके सोशल मीडिया हैंडल पर नजर डालें ना तो दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हैं और ना ही एक-दूसरे के साथ कोई तस्वीर शेयर करते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *