मोहाली: मोस्ट वांटेड बदमाश के साथ पुलिस का एनकाउंटर, पैर में गोली लगने के बाद पकड़ाया, दो हत्या और तस्करी के आरोप


Encounter
Image Source : INDIA TV
बदमाश का एनकाउंटर

पंजाब के मोहाली में पुलिस ने मर्डर, किडनैपिंग और तस्करी के मामले में वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ एनकाउंटर होने पर आरोपी ने फायरिंग की थी और जवाबी फायरिंग में घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। एसएसपी मोहाली ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बदमाश वांटेड था। पंजाब ही नहीं बल्कि हिमाचल में भी इस पर मामले दर्ज हैं। दो मर्डर के साथ-साथ किडनैपिंग, एनडीपीएस और भी कई मामले इस बदमाश पर दर्ज हैं।

मोहाली पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश ने करीब 10 दिन पहले मोहाली में बड़ी ही बेरहमी से एक मर्डर किया था और फरार हो गया था। थोड़ी देर पहले ही सूचना मिली कि बदमाश मोहाली के पास एक इलाके में हैं। ऐसे में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बदमाश से सरेंडर करने किए लिए कहा। 

पुलिस पर 4-5 राउंड फायरिंग की

बदमाश को घेरने के बाद पुलिस ने उससे सरेंडर करने के लिए कहा तो उसने पुलिसकर्मियों पर ही फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश ने चार से पांच राउंड फायर किए। इस बीच पुलिस की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई शुरू हुई। पुलिसकर्मियों की गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाश के पास से 32 बोर की पिस्टल रिकवर की गई है। हालांकि, पिछले दिनों जब इसने मर्डर किया था, तब उसने 315 बोर पिस्टल का इस्तेमाल किया था। इससे साफ है कि बदमाश के पास कई हथियार हैं। बदमाश के ऊपर हथियार तस्करी के भी मामले दर्ज हैं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि बदमाश कहां से हथियार लाकर मोहाली में उनकी तस्करी कर रहा है।

अर्श डाला के दो गुर्गे पकड़ाए

पंजाब की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने आतंकवादी अर्श डाला की एक टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया। कनाडा में रहने वाले अर्श डाला के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान कवलजीत और नवदीप के रूप में हुई है। शुरुआती जांच से पता चलता है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों और जबरन वसूली करने वालों को खत्म करने के लिए अर्श डाला के निर्देशों पर काम कर रहे थे। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई कार्रवाई के साथ, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे को टालते हुए एक टारगेट किलिंग मॉड्यूल का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया। इस दौरान 30 बोर की एक जिगाना पिस्तौल और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मॉड्यूल के आगे और पीछे के दोनों लिंकेज का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *