
अखिलेश यादव
लखनऊ: यूपी में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी बात कही। अखिलेश यादव ने कहा, ‘2027 का विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेगी।’ अखिलेश यादव ने ये बात आज लखनऊ में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा की बैठक में कही।
लखनऊ में पार्टी ऑफिस में हुई सपा की मीटिंग
दरअसल समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों की आज लखनऊ में पार्टी ऑफिस में मीटिंग थी। अखिलेश यादव इसके मुख्य अतिथि थे। अखिलेश ने कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जारी रहेगा। अखिलेश ने सभी नेता कार्यकर्ताओं से अपने-अपने बूथ पर वोटर लिस्ट की जांच करने को भी कहा।
यूपी में अखिलेश यादव 2017 में कांग्रेस से गठबंधन कर चुके हैं। इस चुनाव में समाजवादी को 47 और कांग्रेस को सिर्फ सात सीट मिलीं थीं और यूपी में बीजेपी की सरकार बन गई थी। 2017 के चुनाव में NDA को 324 सीटें मिली थीं लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को यूपी में बड़ी कामयाबी मिली और समाजवादी पार्टी ने 37 और कांग्रेस ने छह सीट जीत लीं।
कॉपी अपडेट हो रही है..