राजा रघुवंशी के कातिलों का वारदात से पहले पहाड़ चढ़ने का VIDEO सामने आया, यहां देखें


Raja Raghuvanshi
Image Source : VIDEO SCREENGRAB
राजा रघुवंशी के कातिल पहाड़ चढ़ते हुए दिखे

भोपाल: राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा में है। हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम और उसके बॉयफ्रेंड के साथियों पर लगा है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें राजा रघुवंशी के कातिल दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो कातिलों का वारदात से पहले पहाड़ चढ़ने का है। देवी सिंह और देवेंद्र सिंह नाम के सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो अपलोड किया है। वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहे तीन लोग राजा रघुवंशी के कातिल हैं। वीडियो में सबसे पहले चलता हुआ विशाल दिख रहा है। दूसरे नंबर पर आनंद और तीसरे नंबर पर मुंह छिपाता हुआ आकाश दिखाई दे रहा है।

क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?

यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा है, जिसमें उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और उनके कथित प्रेमी राज कुशवाह को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड पूरे देश में चर्चा में रहा है। राजा नाम का शख्स मई 2025 में मेघालय के शिलांग में अपनी पत्नी सोनम के साथ शादी के बाद हनीमून मनाने गया था लेकिन वहां से उसका शव ही वापस आया।

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई 2025 को इंदौर में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद, 20 मई को, दोनों हनीमून के लिए मेघालय (चेरापूंजी) गए। मेघालय में ही राजा की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, राजा के सिर पर दो गहरे घाव थे, और हत्या में धारदार हथियार का इस्तेमाल हुआ। शव को खाई में फेंक दिया गया, जो 2 जून को बरामद हुआ।

पुलिस जांच में ये सामने आया कि इस वारदात में राता की पत्नी सोनम और उनके प्रेमी राज कुशवाह की साजिश थी। साजिश में तीन सुपारी किलर विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी के भी शामिल होने की बात सामने आई। 

मेघालय पुलिस ने पांच आरोपियों को (सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत, और आनंद कुर्मी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, सोनम और राज कुशवाह के बीच प्रेम संबंध थे, और सोनम ने पारिवारिक दबाव में राजा से शादी की थी।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *