विजय सेतुपति की ‘ऐस’ ही नहीं, ओटीटी पर साउथ की इन फिल्मों ने भी उड़ाया गर्दा


OTT releases this week
Image Source : INSTAGRAM
इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज

विजय सेतुपति अब अपनी फिल्मों के लिए देश-विदेश में भी खूब चर्चा में है। साउथ एक्टर की फिल्में हर भाषा के दर्शक को खूब पसंद आ रही है। अभिनेता पिछले कुछ दिनों से एक्शन, कॉमेडी-ड्रामा ‘Ace’ की ओटीटी रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। अब विजय सेतुपति और रुक्मिणी वसंत की फिल्म ‘ऐस’ सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर दस्तक देते ही छा गई है। अगर आपने विजय सेतुपति की ‘ऐस’ देख ली है और कुछ नया देखना चाहते हैं तो आप ओटीटी पर रिलीज हुई नई साउथ की मूवीज देख सकते हैं। यहां नई तमिल और तेलुगु फिल्में की पूरी लिस्ट दी गई है जो ओटीटी पर रिलीज हुई और जिन्हें इस हफ्ते ऑनलाइन देखा जा सकता है।

ऐस

कास्ट: विजय सेतुपति, रुक्मिणी वसंत, योगी बाबू, दिव्या पिल्लई, रमेश थिलक


भाषा: तमिल

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म: प्राइम वीडियो

थिएटर रिलीज के कुछ ही समय बाद, विजय सेतुपति की तमिल रोमांटिक क्राइम कॉमेडी ‘ऐस’ ने ओटीटी पर दस्तक दी। यह फिल्म ‘कन्नन’ नाम के एक व्यक्ति के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो मलेशिया जाकर एक नई जिंदगी शुरू करना चाहता है। हालांकि, वह अपराध की दुनिया में तब फंस जाता है जब एक लड़की के लिए उसका प्यार उसे आर्थिक मदद करने के लिए डकैती करने पर मजबूर कर देता है।

आ ओक्काती अदाक्कू

कास्ट: अल्लारी नरेश, फारिया अब्दुल्ला, जेमी लीवर, रवि कृष्णा, वेनेला किशोर

भाषा: तेलुगु

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: ईटीवी विन

‘आ ओक्काती अदाक्कू’ गण नाम के एक व्यक्ति की कहानी है जो शादी करना चाहता है। इस दौरान एक पुजारी भविष्यवाणी करता है कि अगर वह अगले 25 दिनों के भीतर शादी नहीं करता है तो वह कुंवारा मर जाएगा। इसी बीच, उसकी मुलाकात एक महिला से होती है जो शुरू में उसे रिजेक्ट कर देती है। हालांकि, वह उसे किसी भी कीमत पर अपनी पत्नी बनाने का फैसला करता है।

डीडी नेक्स्ट लेवल

कास्ट: संथानम, सेल्वाराघवन, गौतम वासुदेव मेनन, कस्तूरी शंकर

भाषा: तमिल

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: ज़ी5

फिल्म ‘डीडी नेक्स्ट लेवल’ एक ऐसे फिल्म निर्माता की कहानी है जो ऐसी फिल्मों की दुनिया में फंस जाता है, जिसका वह मजाक उड़ाता था। जैसे-जैसे सच्चाई उसके सामने आती है। वह बचने का रास्ता खोजता है। फिल्म की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। प्रेम आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

प्रिय उमा

कास्ट: पृथ्वी अंबर, सुमाया रेड्डी, कमल कामराजू, सप्तगिरी, पृथ्वी राज

भाषा: तेलुगु

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: सन एनएक्सटी

इस फिल्म में देव नाम के रॉक स्टार की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी मेडिकल ट्रेनी उमा से अचानक मुलाकात होती है। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। कहानी तब शुरू होती है जब प्यार में असफल होने के बाद शराब की लत के कारण देव को दिल की बीमारी हो जाती है। जैसे ही उमा को उसकी बीमारी के बारे में बता चलता है। देव को एहसास होता है कि वह उसे आज भी प्यार करती है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *