विराट कोहली थे एबी डिविलियर्स से नाराज, कई महीनों तक बंद थी दोनों के बीच बातचीत, ABD का चौंकाने वाला खुलासा


Virat Kohli did not speak to AB de Villiers
Image Source : INDIA TV
विराट कोहली & एबी डिविलयर्स

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। हाल ही में RCB ने जब आईपीएल 2025 का खिताब अपने नाम किया था, उस दौरान एबी डिविलयर्स अपनी पुरानी टीम को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे। विराट और डिविलियर्स कई सालों तक RCB के लिए खेलते हुए नजर आए। लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब विराट ने अपने दोस्त डिविलियर्स से बात करना बिल्कुल बंद कर दिया था। इस बात का खुलासा खुद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने किया है। उन्होंने ये भी बताया कि विराट ने क्यों ऐसा किया था।

एबी डिविलियर्स से क्या गलती हुई थी?

दरअसल विराट कोहली ने पिछले साल निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था। उस समय विराट कोहली का ये फैसला फैंस को पसंद नहीं आया था और उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। उस वक्त विराट कोहली के सपोर्ट में एबी डिविलियर्स सामने आए। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि कोहली इंग्लैंड सीरीज में इसलिए नहीं खेल रहे हैं क्योंकि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। डिविलियर्स का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ।

विराट कोहली को लेकर एबी डिविलियर्स ने क्या कहा?

हाल ही में एक इंटरव्यू में डिविलियर्स ने कहा कि विराट पिछले छह महीनों से उनके संपर्क में है। भगवान का शुक्र है! क्योंकि जब उन्होंने अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद की खबर गलती से शेयर की थी। तब मैंने एक बड़ी गलती की थी। इसलिए जब विराट ने उनसे फिर से बात करना शुरू किया, तो उससे डिविलयर्स को काफी राहत मिली। इस दौरान डिविलियर्स ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर भी बात की।

विराट के टेस्ट रिटायरमेंट पर डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

इसको लेकर डिविलियर्स ने कहा कि सभी जानते हैं कि विराट अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं और वह उनसे कुछ विचार साझा करना चाहते थे। हमने इस बारे में बात की थी। दोनों एक ही स्थिति में थे, क्योंकि उन्होंने भी 2018 में संन्यास ले लिया था। कोहली का फैसला भी कुछ ऐसा ही था। डिविलियर्स को इस बात की खुशी है कि वह अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विराट ने ये फैसला दिल से लिया है और वह इसमें उनका 100 प्रतिशत समर्थन करते हैं।

यह भी पढ़ें

फाफ डु प्लेसिस ने रच दिया इतिहास, टी-20 में ऐसा करने वाले बने पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी

डेब्यू मैच में इस गेंदबाज ने दे दिए 81 रन, टूट गया 18 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *