सीतापुर: भूसी से भरा ट्रक पलटा, चपेट में आए 4 लोग, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत


Truck accident
Image Source : INDIA TV
हादसे के बाद ट्रक के नीचे दबे लोग

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रविवार देर रात सड़क हादसे में चार राहगीरों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा एक बेकाबू  ट्रक के अचानक पलट जाने से हुआ। इस दर्दनाक हादसे के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी से ट्रक को हटवाते हुए उसके नीचे दबे चारों राहगीरों को स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां डॉक्टरों ने चारों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर एसडीएम सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शवों का पंचनामा करके रात में ही पोस्ट मार्टम के लिए भिजवा दिया। ट्रक में भूसी लदी हुई थी, जो बहराइच जा रहा था। यह दर्दनाक हादसा रेउसा थाना क्षेत्र का है। 

कैसे हुआ हादसा?

रविवार देर रात रेउसा से एक ट्रक भूसी लेकर बहराइच जा रहा था। जब भूसी लदा ट्रक मारुबेहड़ चौराहे के पास चहलारी घाट के पास से गुजर रहा था तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के नीचे चार राहगीर दब गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इसी बीच लोगों ने ट्रक को हटाकर उसके नीचे दबे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक में बोरिया लदी होने के कारण ग्रामीण ट्रक हटाने में सफल नहीं हुए। इसी बीच सूचना पाकर थानाध्यक्ष हनुमंत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाते हुए उसके नीचे दबे लोगों को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।

सड़क किनारे खड़े लोगों पर पलटा ट्रक

सूचना मिलते ही सीओ, एसडीएम सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों ने हादसे का शिकार हुए चारों राहगीरों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान सुफियान निवासी भगवानपुर थाना हरदी जनपद बहराइच, मुन्ना निवासी चहलारी थाना थानगांव, अल्ताफ निवासी मिश्रन पुरवा थाना हरदी जनपद बहराइच और अल्फाज निवासी शिवपुरी थाना रेउसा के रूप में हुई है। इसके बाद परिवार वालो में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक राहगीर सड़क किनारे खड़े थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। 

ट्रक ड्राइवर फरार

घटना इतनी भयावह थी कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ और एसडीएम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

(सीतापुर से मोहित मिश्र की रिपोर्ट)

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *