सुप्रीम कोर्ट के नियमों में हुआ एक अहम संशोधन, अब शनिवार को भी खुलेंगे रजिस्ट्री कार्यालय


सुप्रीम कोर्ट
Image Source : PTI FILE PHOTO
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट के नियम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। यह बदलाव सप्रीम कोर्ट ने ही राष्ट्रपति की मंजूरी से किया है। आपको बता दें कि इस संशोधन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का रजिस्ट्री और कार्यालय शनिवार को भी खुले रहेंगे। आपको बता दें कि पहले सुप्रीम कोर्ट का रजिस्ट्री कार्यालय शनिवार को बंद रहते थे मगर अब इस संशोधन के बाद हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुले रहेंगे। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से एक नोटिस भी जारी किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिस में क्या लिखा हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट के रूल्स में अहम संशोधन

SC ने जो नोटिस जारी किया है उसमें हुए अहम संशोधन के बारे में बताया गया है। नोटिस के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 145 के तहत सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति की मंजूरी से सुप्रीम कोर्ट रूल्स 2013 के ऑर्डर 2 के नियम 1,2 और 3 में संशोधन किया गया है। इस संशोधन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री और कार्यालय हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुले रहेंगे। यह बदलाव अगले महीने से देखने को मिलेगा यानी यानी 14 जुलाई 2025 से यह नियम लागू होंगे।

इसके संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संशोधन की अधिसूचना भारत के गजट में 14 जून 2025 को पब्लिश कर दी गई है। आप अगर उस अधिसूचना को देखना चाहते हैं तो फिर आप सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाकर इस संशोधन के संबंध में जारी की गई अधिसूचना को देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! ED ने इस केस में पूछताछ के लिए भेजा समन

“पिछड़ों की बात केवल पाखंड और दिखावा”, लालू यादव पर शिवराज चौहान का बड़ा बयान

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *