हिना खान से कियारा आडवाणी तक, इन 5 हसीनाओं ने शादी में पहना मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा-साड़ी


bridal look of bollywood heroine
Image Source : INSTAGRAM
बॉलीवुड हीरोइन का ब्राइडल लुक

जब से मनीष मल्होत्रा ने अपने कॉउचर स्टोर के साथ फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में कदम रखा है, तब से वह हर सेलिब्रिटी के पसंदीदा डिजाइनर बने हुए हैं। आज मनीष फैशन इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। उन्होंने कई फैशन इवेंट और फिल्मों के लिए कपड़े डिजाइन कर खूब नाम कमाया है। मनीष मल्होत्रा ​​बॉलीवुड के वो जाने-माने डिजाइनर हैं जो कई मशहूर हस्तियों के लिए ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। खास बात यह है कि एक्ट्रेस उनके डिजाइन किए गए कपड़े सिर्फ किसी इवेंट में ही नहीं बल्कि अपने जिंदगी के सबसे खूबसूरत दिन पर भी पहना पसंद करती है। पेस्टल पिंक लहंगे में कियारा आडवाणी से लेकर ओपल ग्रीन साड़ी में हिना खान तक, इन कुछ हसीनाओं ने अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना था।

कैंसर से जूझ रही मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने मनीष मल्होत्रा ​​की सॉफ्ट ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनकर रॉकी जायसवाल से शादी की। इसमें बहुत ही डिजाइन बहुत डिटेलिंग में की गई थी और हिंदी में उनके नाम की कढ़ाई भी देखने को मिली थी।

कियारा ने अपनी शादी में पेस्टल लहंगा पहना था। जिसे उन्होंने स्वारोवस्की क्रिस्टल और पन्ना-हीरे के गहने के साथ पूरा किया था। एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक के मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा ही पहना था।

कनिका कपूर ने मई 2022 में मनीष मल्होत्रा ​​के पेस्टल पिंक लहंगे में शादी की। डिजाइनर के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, इस खूबसूरत लहंगे में 1756 घंटों की कारीगरी का काम किया गया है।

परिणीति ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर स्टोर से बेज-गोल्ड लहंगा चुना था। मनीष मल्होत्रा इनके काफी करीबी दोस्त भी हैं और परिणीति ने इससे पहले भी कई बार उनके डिजाइन किए हुए कपड़े पहने है।

अंकिता ने सोने से जड़ा लहंगा पहना था। जिसे बनाने में 1600 घंटे से अधिक का समय लगा। मनीष मल्होत्रा ने इसे जरी और कढ़ाई के साथ डिजाइन किया था।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *