
सैमसंग गैलेक्सी फोल्डेब स्मार्टफोन
Samsung Galaxy Z Fold 7, Galaxy Z Flip 7 फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्द लॉन्च हो सकते हैं। सैमसंग के ये दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन गूगल जेमिनी लाइव के खास फीचर्स के साथ आ सकते हैं। यह खास फीचर यूजर्स को फोल्डेबल स्मार्टफोन में यूजर्स को टू-वे कन्वर्सेशन करने की आजादी देगा यानी यूजर्स अपने फोन से बात कर सकेंगे। Gemini Live में इस फीचर को हाल ही में जोड़ा गया है। Google I/O 2025 के दौरान गूगल ने इस फीचर की घोषणा की थी। इसके अलावा यूजर्स को कई और नए AI फीचर्स मिलेंगे।
Galaxy Z Fold 7, Galaxy 7 Flip 7 में क्या होगा खास?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के ये दोनों फोन कई खास Gemini Live फीचर्स के साथ आएंगे। PandaFlashPro नाम के X यूजर ने अपने पोस्ट में इसका जिक्र किया है। टिप्स्टर ने अपने पोस्ट में बताया कि सैमसंग एक बार फिर से Gemini के नए फीचर्स अपने अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में देने वाला है। अपकमिंग Unpacked इवेंट में इन फीचर्स का खुलासा होगा।
टिप्स्टर का इशारा गूगल जेमिनी के लेटेस्ट फीचर्स के बारे में है, जिन्हें गूगल ने हाल में संपन्न हुए I/O 2025 में पेश किया है। हालांकि, टिप्स्टर ने गूगल जेमिनी के किसी भी फीचर के बारे में जिक्र नहीं किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी डिवाइसेज में मल्टीमॉडल क्षमताओं वाला एआई फीचर्स मिलेंगे। ये फीचर्स इमेज, फाइल्स और यूट्यूब वीडियोज में जोड़े गए हैं, जो साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy S25 सीरीज में मिलते हैं।
सैमसंग के बुक स्टाइल वाले फोल्डेबल स्मार्टफोन में Gemini Live के अलावा कैमरा कैपेबिलिटीज को भी अपग्रेड किया जाएगा। यह फोन 200MP कैमरा के साथ आ सकता है। यह पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन होगा, जो बड़े कैमरा अपग्रेड के साथ आएगा। इसके अलावा प्रो-विजुअल इंजन का इस्तेमाल होगा, जो फोन से क्लिक की गई तस्वीर को अपग्रेड करने का काम करेगा।
Galaxy Z Fold 7 और Galaxy Z Flip 7 में अल्ट्रा थिन ग्लास (UTG) का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही, यह फोल्डेबल फोन महज 4mm मोटा हो सकता है। फोन में नया हिंज डिजाइन मिलेगा। साथ ही, इसमें डस्ट प्रोटेक्टिव ब्रश भी देखने को मिल सकता है। इसके अलावा दक्षिण कोरियाई कंपनी अपने कई नए डिवाइसेज को भी इस इवेंट में टीज कर सकती है।
यह भी पढ़ें –
1.5 टन वाले Split AC की औंधे मुंह गिरी कीमत, 50% तक सस्ते मिल रहे LG, Samsung, Voltas के एयर कंडीशनर