
सैमसंग गैलेक्सी S24 की कीमत धड़ाम
Samsung Galaxy S24 की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस के 41% तक सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इस फोन को पिछले साल लॉन्च किया था। Galaxy S25 के लॉन्च होने के बाद इस फोन की कीमत में प्राइस कट किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर यह AI फीचर वाला फोन लगभग आधी कीमत में घर ला सकते हैं।
Samsung Galaxy S24 में बड़ा प्राइस कट
सैमसंग का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसे 74,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। प्राइस कट के बाद यह फोन अमेजन पर 44,290 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा 1,328 रुपये का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। सैमसंग के इस फोन को आप 2,147 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं। यही नहीं, पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर 41,150 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Samsung Galaxy S24 के फीचर्स
सैमसंग का यह फोन 6.2 इंच के डायनैमिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट और बैक पैनल में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, यह 2600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
Samsung Galaxy S24 में Exynos 2400/Qulcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के साथ 12GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें 4000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन USB Type C चार्जिंग, वाई-फाई, ब्लूटूथ, डुअल 5G सिम कार्ड जैसे फीचर्स के साथ आता है।
Galaxy S24 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलेगा। इसके साथ 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन में 12MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Galaxy AI फीचर्स से लैस है। फोन में गूगल जेमिनी पर बेस्ड कई एआई फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें –
साइबर फ्रॉड का नया तरीका, Android यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती