SBI ने ब्याज दरों में की 0.5% की कटौती, जानें अब किस रेट पर मिलेगा होम लोन


sbi, state bank of india, sbi home loan, sbi home loan interest rate, sbi loan, eblr, rllr, home loa

Photo:INDIA TV आरबीआई ने 6 जून को रेपो रेट में की थी बड़ी कटौती

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने लोन की ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर दी है। एसबीआई के इस फैसले से मौजूदा और नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए लोन सस्ता हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा रेपो रेट में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद एसबीआई ने भी लोन सस्ता कर दिया है। एसबीआई की रेपो आधारित ब्याज दर (RLLR) अब 0.5 प्रतिशत की कटौती के साथ 7.75 प्रतिशत हो गई है। बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (EBLR) में भी 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई और ये 8.65 से अब 8.15 प्रतिशत हो गई है। 

अब किस रेट पर मिलेगा होम लोन

एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई ब्याज दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई। बैंक के इस कदम से रेपो आधारित ब्याज से जुड़े कर्ज सस्ते होंगे। इससे हाउसिंग, मोटर, पर्सनल लोन लेने वाले नए और मौजूदा खुदरा ग्राहकों के अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले मध्यम उद्यम (MSME) कर्जदारों को फायदा होगा। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ताजा कटौती के बाद अब ये सरकारी बैंक 7.50 से 10.55 प्रतिशत की दरों पर होम लोन मुहैया कराएगा। इसके साथ ही आपको ये भी जानना चाहिए कि एसबीआई के सभी होम लोन EBLR के साथ लिंक होते हैं।

sbi, state bank of india, sbi home loan, sbi home loan interest rate, sbi loan, eblr, rllr, home loa

Image Source : SBI

अब किस रेट पर मिलेगा होम लोन

आरबीआई ने 6 जून को रेपो रेट में की थी बड़ी कटौती

आरबीआई ने 6 जून को रेपो रेट को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। आरबीआई ने 5 महीने की अवधि में लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में कटौती की है। इससे पहले एसबीआई ने फरवरी में 0.25 प्रतिशत और अप्रैल में भी 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। फरवरी में रेपो रेट घटाए जाने से पहले रेपो रेट 6.50 प्रतिशत था। आरबीआई ने रेपो रेट घटाने के साथ ही 6 जून को बैंकों के लिए नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) को भी एक प्रतिशत कम कर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की थी।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *