एयर इंडिया ने मंगलवार को कैंसिल की 6 इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कंपनी ने बताई ये वजहें


air india, air india flights, air india london amritsar flight, air india delhi dubai flight, air in

Photo:AIR INDIA बुरे वक्त का सामना कर रही है टाटा ग्रुप की कंपनी

टाटा ग्रुप की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया ने मंगलवार को अलग-अलग वजहों से 6 इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल कर दी। इन वजहों में बोइंग के ड्रीमलाइनर प्लेन को लेकर चल रही सख्त जांच भी शामिल है। एयर इंडिया ने आज जिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल किया है, उनमें लंदन-अमृतसर और दिल्ली-दुबई फ्लाइट के नाम भी शामिल हैं। एयरलाइन कंपनी के अनुसार, एयर इंडिया द्वारा रद्द की गई अन्य फ्लाइट्स में बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट्स के नाम भी हैं। 

अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट भी कैंसिल

बताते चलें कि इससे पहले, एयर इंडिया ने दिन में प्लेन की कमी का हवाला देते हुए अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया था। बताते चलें कि पिछले हफ्ते हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट ने अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए ही उड़ान भरी थी और कुछ ही मिनटों बाद क्रैश हो गई थी। एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वे नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा पूरे भारत में एयर इंडिया की सभी उड़ानों की जांच का हिस्सा है। बताते चलें कि एयर इंडिया अपने बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर प्लेन से ब्रिटेन और यूरोप के लिए फ्लाइट ऑपरेट करता है। 

बुरे वक्त का सामना कर रही है टाटा ग्रुप की कंपनी

टाटा ग्रुप द्वारा एयरलाइन कंपनी को खरीदे जाने के बाद एयर इंडिया सबसे बड़े संकट का सामना कर रही है। सैन फ्रांसिस्को-मुंबई फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यात्रियों को बीच में ही विमान से उतरना पड़ा। इसके अलावा, उड़ान से पहले जांच के दौरान कुछ समस्याएं पाए जाने के बाद कंपनी ने दिल्ली-पेरिस फ्लाइट को कैंसिल कर दिया था। वहीं दूसरी ओर, सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट में मंगलवार तड़के तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण यात्रियों को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान ही विमान से उतरना पड़ा। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *