
गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी ने लेडी डॉन अनुराधा से की थी शादी
नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। काला जठेड़ी ने संतान पाने के लिए तिहाड़ में इन-विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) की प्रक्रिया करवाई है। वह अपनी पत्नी अनुराधा के साथ संतान पैदा करना चाहता है, जिसके लिए उनसे कोर्ट में याचिका भी दायर की थी। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
क्या है पूरा मामला?
काला जठेड़ी की IVF प्रक्रिया दिल्ली की एक कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद पूरी की गई है। सूत्रों ने बताया, ‘‘अदालत ने 14 जून को सुबह 6 से 7 बजे के बीच प्रक्रिया करने का आदेश दिया था। अस्पताल से संबंधित चिकित्सकों ने वीर्य के नमूने एकत्र करने के लिए तिहाड़ जेल परिसर का दौरा किया था। पूरी गोपनीयता बरती गई थी।’’
जठेड़ी की कौन है पत्नी?
जठेड़ी की शादी साल 2024 में मार्च के महीने में अनुराधा चौधरी नाम की महिला से हुई थी। जिस दौरान शादी हुई, उस दौरान भी जठेड़ी जेल में ही बंद था। बाद में जठेड़ी ने कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उसने कहा था कि वह अपनी पत्नी के साथ संतान पैदा करना चाहता है, जिससे उसका वंश आगे बढ़ सके।
इस मामले पर कोर्ट की तरफ से अहम जानकारी भी सामने आई थी। कोर्ट ने कहा कि एम्स के एक जवाब के अनुसार, ‘‘गुरुग्राम की आईवीएफ टीम की देखरेख में तिहाड़ जेल में वीर्य के नमूने एकत्र किए जा सकते हैं और आईवीएफ लैब में स्थानांतरित किए जा सकते हैं, जहां आरोपी की पत्नी का इलाज किया जा रहा है और वीर्य के नमूने को (स्खलन के बाद) 60 मिनट के भीतर संरक्षित किया जाना चाहिए।’’
तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी कौन है?
संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का रहने वाला है और एक कुख्यात गैंगस्टर है। वह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक्टिव रहा है और उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसे तमाम संगीन अपराधों को करने के आरोप हैं।
उसके तार लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े हैं। वह दुबई और मलेशिया से भी अपने गैंग को ऑपरेट कर चुका है लेकिन फिलहाल वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। साल 2021 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। उस पर 7 लाख रुपये का इनाम था। साल 2023 में उसने राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से जेल में ही शादी की थी। (इनपुट: भाषा)