
बारिश में अपनी शादी को खास बनाते हुए दूल्हा-दुल्हन
भारत में शादी एक ऐसा उत्सव है, जो हर किसी की जिंदगी में खास महत्व रखता है। यह एक बार होने वाला वह अवसर है, जिसे हर कोई यादगार बनाना चाहता है। लेकिन बारिश इस उत्सव का मजा किरकिरा कर सकती है। मंडप से लेकर मेहमानों तक, बारिश कई समस्याएं खड़ी कर देती है। फिर भी, एक वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन ने बारिश को अपने रिसेप्शन की धूमधाम पर हावी नहीं होने दिया और अपनी शानदार एंट्री से सभी का दिल जीत लिया।
बारिश में धमाकेदार एंट्री
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शीतल राठौर (@shitalrathore655) द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक 90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में दिखता है कि तेज बारिश के बावजूद दूल्हा-दुल्हन ने अपनी रिसेप्शन एंट्री को पहले से तय प्लान के मुताबिक ही अंजाम दिया। दूल्हा स्टेज पर पहले से मौजूद था और दुल्हन ने घूंघट डाले धीरे-धीरे स्टेज की ओर कदम बढ़ाए। बारिश न तो बहुत तेज थी, न ही हल्की, लेकिन दोनों ने इसे अनदेखा कर अपने अंदाज में एंट्री पूरी की। जैसे ही दुल्हन रास्ते के बीच पहुंची, दूल्हा धीरे-धीरे चलकर उसके पास आया। उसने पहले दुल्हन का घूंघट उठाया, फिर उसका हाथ पकड़ा। दोनों ने साथ में कुछ कदम आगे बढ़ाए, रुके, और फिर फ्लैश लाइट्स के बीच दूल्हे ने हाथ ऊपर उठाया, जबकि दुल्हन ने कुछ चक्कर लगाए। इस दौरान बारिश लगातार होती रही, लेकिन उनकी एंट्री में कोई रुकावट नहीं आई। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “बारिश तो होती रहेगी, एंट्री नहीं रुकनी चाहिए,” जो इस जोड़े के जज्बे को बयां करता है।
लोगों ने की तारीफ
वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिला है। कमेंट सेक्शन में लोगों ने इस जोड़े की हिम्मत और आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की। कई यूजर्स ने बारिश को शादी के लिए शुभ और भगवान का आशीर्वाद बताया। एक यूजर ने लिखा, “ऐसी एंट्री और ऐसा विश्वास अच्छे-अच्छों को पैसे देकर भी नहीं मिलता।” एक अन्य ने दुल्हन की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा, “दुल्हन कितनी बहादुर है, उसे मेकअप उतरने का भी डर नहीं लगा।” तीसरे यूजर ने लिखा, “महादेव कृपा बरसा रहे हैं।” कुछ ने मजाक में कहा कि दूल्हे ने घूंघट उठाकर “सुहागरात की रस्म” पहले ही पूरी कर दी। एक यूजर ने जोड़े को सलाह दी, “इसी बारिश से याद रहेगी ये शादी, चिंता मत करो।”
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
लाल परी बन ये आंटियां मचा रहीं धूम, गली में फुल स्वैग के साथ डांस कर रील बनाते आईं नजर