AC और पंखे पर 89% तक का डिस्काउंट, बिजली कंपनी ने गर्मी में दी बड़ी राहत, जानें स्कीम की पूरी डिटेल


AC and Fan discount offer
Image Source : SORA.AI
एसी और पंखे की कीमत धड़ाम

AC, कूलर और पंखे खरीदने वालों की मौज आ गई है। बिजली कंपनी ने एक नई स्कीम लॉन्च की है, जिसमें यूजर्स पुराने 3 स्टार रेटिंग वाले एसी और पंखे को एक्सचेंज कराकर 5 स्टार रेटिंग वाले एसी और पंखे खरीदते हैं तो उन्हें 89% तक का बंपर डिस्काउंट मिलेगा। बिजली कंपनी एनर्जी की बचत के लिए यह स्कीम लेकर आई है। 5 स्टार रेटिंग्स वाले होम अप्लायंसेज 3 स्टार या कम रेटिंग वाले अप्लायंस के मुकाबले कम बिजली की खपत करते हैं।

बिजली की खपत कम होने से बिल भी कम आता है। कंपनी लोगों को बिजली बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। भीषण गर्मी में बिजली की डिमांड भी काफी ज्यादा रहती है, जिसे देखते हुए बिजली कंपनी ने स्कीम की घोषणा की है। बिजली की खपत कम होने से कंपनियों को ज्यादा बिजली खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या है स्कीम?

राजधानी दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी BSES यमुना और BSES राजधानी ने इस स्कीम को लॉन्च किया है। इस स्कीम से ग्राहकों को डबल फायदा मिल सकता है। BSES की नई स्कीम में 5 स्टार रेटिंग वाले अप्लायंसेज इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को खास फायदा दिया जाएगा। इसके लिए बिजली कंपनी ने 40 मॉडल्स के लिए साझेदारी की है। इसमें AC की खरीद पर 63% और पंखे की खरीद पर 89% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

BSES इस स्कीम के तहत BlueStar, Godrej, Havells (Lloyad), Voltas, LG जैसे ब्रांड के 5 स्टार रेटिंग वाले विंडो या स्प्लिट एसी की खरीद पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें एक ग्राहक 3 AC और 3 पंखे ही एक्सचेंज करा पाएंगे यानी एक ग्राहक तीन एसी और पंखें ही एक्सचेंज करा पाएंगे। पंखे को एक्सचेंज कराने पर 89% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

BSES के इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को ‘पहले आओ और पहले पाओ’ के आधार पर मिलेगा। इस स्कीम में ग्राहक 1.5 और 2 टन कैपेसिटी वाले एसी को बदलवा सकते हैं। इसके लिए BSES की वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के अलावा नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

WhatsApp दूर करेगा करोड़ों यूजर्स की टेंशन, आ रहा यह खास फीचर, एक टैप में स्कैन होंगे डॉक्यूमेंट्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *