
ईरान और इजरायल के बीच जंग जारी
Iran-Israel War LIVE: इजराइल और ईरान के बीच चौथे दिन भी हवाई हमले जारी हैं। तेल अवीव में जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। इजरायल ने सोमवार को ईरानी सरकारी टीवी के मुख्यालय पर बमबारी की। दोनों देशों के बीच अब जंग बढ़ती जा रही है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ईरान को अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिससे इजराइल के साथ मिसाइल हमलों को रोका जा सकता था। ट्रंप ने सभी से तेहरान खाली करने का आग्रह किया। मिडिल ईस्ट में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए ट्रंप ने सोमवार को कनाडा में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन से वापस लौटने की घोषणा की। फॉक्स न्यूज ने बताया कि अमेरिका लौटने से पहले उन्होंने अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाई है।
जानें ईरान और इजरायल युद्ध से संबंधित पल पल के अपडेट्स