
ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफरिन, इजरायली सेना के प्रवक्ता।
Israel-Iran War: इजरायल और ईरान के बीच हो रही जंग अब अपने भयानक मोड़ पर पहुंचने वाली है। ईरान जिस तरह से बैलिस्टिक और न्यूक्लियर मिसाइलों का जखीरा तैयार रहा है और वह परमाणु हथियारों की खेप बनाने में जुटा है, उसे इजरायली सेना (आईडीएफ) ने पूरी दुनिया के लिए खतरा बताया है। आईडीएफ ने पूरी दुनिया को ईरान से सतर्क रहने की चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर हमने अभी उन्हें (ईरान को नहीं रोका, तो अगला नंबर आपका का होगा।” यानि ईरान को नहीं रोका गया तो वह सिर्फ इजरायल के लिए नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के देशों के लिए खतरा बनेगा। क्योंकि ईरान खतरनाक हथियारों का भंडार जमा कर रहा है।
इजरायल ने दिखाई ईरान के बैलिस्टिक हथियारों की सुरंगें
IDF की ओर से जारी इस संदेश में ईरान की उन सुरंगों को भी दिखाया गया है, जिनमें तेहरान ने अपने खतरनाक हथियारों को छुपा रखा है। आईडीएफ ने कहा है कि ईरान के बैलिस्टिक और न्यूक्लियर हथियार केवल इजरायल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा हैं। इसलिए हमें उनको रोकना होगा। इजरायल ने कहा है कि ईरान जिस तरह से तेल अवीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमले का प्लान बना रहा है, उसे देखकर हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। अगर आपका दुश्मन आपको तबाह करना चाहता है तो इजरायल उसे ऐसे बर्बाद करेगा कि जिसकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल होगा।
तेहरान छोड़कर पलायन कर रहे लाखों लोग
इजरायल ने यह धमकी ऐसे वक्त में दी है, जब ईरान की राजधानी तेहरान से 3 लाख लोगों को खाली करने का आदेश सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिया है। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी तत्काल लोगों से तेहरान छोड़ने को कहा है। इससे बड़े युद्ध की आहट आ रही है। ट्रंप ने तो साफ कह दिया कि लोग तेहरान का इलाका जल्द से जल्द खाली कर दें, क्योंकि ईरान पर बड़ा हमला होने वाला है।