
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
G7 Summit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडा के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी यहां अल्बर्टा प्रांत के कनानसकीस में आयोजित होने वाले 51वें G7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। पीएम मोदी साइप्रस से सीधे कनाडा पहुंचे हैं। G7 समिट के दौरान पीएम मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। इस समिट में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात नहीं होगी। समिट के दौरान जर्मनी, कनाडा, इटली और यूक्रेन के नेताओं के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होगी।