NED vs NEP: T20I क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, एक ही मैच में 3 सुपर ओवर, यह टीम बनी विजेता


Netherlands vs Nepal
Image Source : INDIA TV
नीदरलैंड्स बनाम नेपाल

स्कॉटलैंड, नेपाल और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच इन दिनों T20I ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच में एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। टिटवुड मैदान पर नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया ये मैच पहले टाई हुआ। जिसके बाद मैच का रिजल्ट हासिल करने के लिए 3-3 सुपर ओवर खेले गए। T20I क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही मैच में तीन-तीन सुपर ओवर खेले गए हों।

NED vs NEP: मैच हुआ टाई

मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाए। इस मुकाबले में नेपाल के स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन किया, खासकर संदीप लामिछाने ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की तरफ से तेजा निदामनुरू सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया। वहीं, विक्रमजीत सिंह 30 रन बनाकर आउट हुए। साकिब ज़ुल्फिकार ने भी 25 रन बनाए।

जवाब में नेपाल की टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए, जिससे मैच टाई हो गया। टीम की ओर से कुशल भुर्तेल (34) और रोहित पौडेल (48) ने अच्छी बल्लेबाजी। आखिरी गेंद पर नंदन यादव ने चौका लगाकर मैच को टाई कर दिया, जिससे ये मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंच गया। नीदरलैंड्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज डैनियल डोरम रहे, उन्होंने अपने चार ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके।

सुपर ओवर का रोमांच कैसा रहा?

सुपर ओवर की बात करें तो पहले सुपर ओवर में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 रन बनाए। लेकिन नीदरलैंड्स की टीम भी जवाब में 19 रन बनाने में कामयाब रही, इस तरह से पहला सुपर ओवर भी टाई हुआ। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जहां दोनों टीमों ने 17-17 रन बनाए। ऐसे में दूसरा सुपर ओवर भी टाई हुआ। दो सुपर ओवर टाई होने के बाद फैंस के बीच इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच चुका था। तीसरे सुपर ओवर की बात की बात करें तो वहां नेपाल की टीम बिना बिना कोई रन बनाए दोनों विकेट गंवा बैठी। इसके बाद नीदरलैंड्स ने पहली गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को अपने नाम किया।

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *