OLA ने लाखों कैब ड्राइवरों के लिए किया बड़ा ऐलान, किराये पर नहीं देना होगा कमीशन


ola, ola app, ola cab, ola cab services, ola cab drivers, uber, uber app, uber cab, uber cab service

Photo:OLA सबसे पहले ऑटो ड्राइवरों के लिए लागू हुआ था नया मॉडल

ऑनलाइन कैब सर्विस देने वाली कंपनी ओला ने मंगलवार को देश के लाखों कैब ड्राइवरों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी की घोषणा की। ओला ने कहा कि वे कैब ड्राइवरों से अब किसी तरह का कोई कमीशन नहीं लेगा। ओला के इस फैसले से कंपनी के साथ जुड़े 10 लाख से ज्यादा ड्राइवर अब किसी भी राइड से मिले पूरे पैसे अपने पास रख सकेंगे, अब उन्हें कंपनी को किसी तरह का कोई कमीशन देने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी के इस फैसले से ओला कैब ड्राइवरों के कमाई में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। 

ओला ने पूरे देश में लागू किया जीरो कमीशन मॉडल

कंपनी ने कहा कि ड्राइवर सवारी या आय संबंधी किसी भी लिमिट के बगैर किराये से हुई पूरी कमाई अपने पास रख सकेंगे। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस पहल के तहत कैब ड्राइवर अपनी योजना खुद चुन सकते हैं और बिना किसी कटौती या लिमिट के पूरा किराया भी रख सकते हैं। ये कमीशन मॉडल पूरे देश में लागू हो चुका है। इसके दायरे में ऑटो-रिक्शा, बाइक और कैब सेवाएं आती हैं। 

नए फैसले पर क्या बोली कंपनी

ओला कंज्यूमर के प्रवक्ता ने कहा, “पूरे भारत में 0 प्रतिशत कमीशन मॉडल की शुरुआत सवारी सेवा व्यवसायों में एक मौलिक बदलाव को दर्शाती है। कमीशन हटाने से पार्टनर ड्राइवर को बहुत ज्यादा स्वामित्व और मौका मिलता है।” प्रवक्ता ने पार्टनर ड्राइवर को परिवहन परिवेश की रीढ़ बताते हुए कहा, “उन्हें अपनी कमाई पर पूरा कंट्रोल देने से देश भर में एक ज्यादा लचीला और टिकाऊ सवारी कारोबार नेटवर्क बनाने में मदद मिलेगी।” 

सबसे पहले ऑटो ड्राइवरों के लिए लागू हुआ था नया मॉडल

ओला ने कहा कि नए कमीशन मॉडल को अलग-अलग चरणों में लागू किया गया, जिसकी शुरुआत ओला ऑटो से हुई और फिर ओला बाइक्स और ओला कैब्स में ये लागू हुआ। इसके साथ ही ओला ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि ड्राइवर की पृष्ठभूमि की जांच, वाहन की गुणवत्ता के स्टैंडर्ड और ऐप पर आपातकालीन सुविधाओं सहित अन्य कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *