
दाग-धब्बों का कारण
चेहरे पर निकलने वाले दाग-धब्बे अक्सर चेहरे की खूबसूरती को बुरी तरह से प्रभावित कर सकते हैं। जब भी किसी के चेहरे पर दाग-धब्बे निकलते हैं, तो लोग इसके पीछे छिपे कारण को समझे बिना अपने स्किन केयर रूटीन में अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स को शामिल करने के चक्कर में पड़ जाते हैं। त्वचा से जुड़ी इस समस्या से बचने के लिए इसके कारण के बारे में जानना बेहद जरूरी है।
हार्मोनल इम्बैलेंस, दाग-धब्बों का कारण
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्मोनल इम्बैलेंस की वजह से न केवल आपकी सेहत पर बल्कि आपकी त्वचा पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है। चेहरे पर दाग-धब्बे निकलना, हार्मोनल इम्बैलेंस की तरफ भी इशारा कर सकता है। आपको इस तरह के लक्षण को मामूली समझकर नजरअंदाज करने की गलती नहीं करनी चाहिए।
सूरज की रौशनी में ज्यादा देर तक रहना त्वचा के लिए नुकसानदायक
गर्मी का बढ़ता हुआ प्रकोप आपकी त्वचा की सेहत को बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। ज्यादा देर तक सूरज की रौशनी में रहने की वजह से यूवी किरणें आपकी स्किन को डैमेज कर सकती हैं जिसके कारण आपके चेहरे पर काले रंग के दाग-धब्बे पैदा हो सकते हैं। त्वचा को सूरज की रौशनी से बचाने के लिए आप सन स्क्रीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्रेग्नेंसी के दौरान भी हो सकती है दाग-धब्बों की समस्या
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान भी त्वचा पर काले रंग के दाग-धब्बे पैदा हो सकते हैं। प्रेग्नेंसी में चेहरे पर इस तरह के लक्षण नजर आना आम बात है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप विटामिन सी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर खाने-पीने की चीजों का सेवन कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।