
T20 वर्ल्ड कप
ICC WOMEN’S T20I WORLD CUP 2026: आईसीसी की ओर से टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। ये वर्ल्ड कप अगले साल होगा। शेड्यूल आने के साथ ही ये भी तय हो गया है कि किस टीम को किस ग्रुप में रखा गया है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में जगह दी गई है। इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबला कब होगा, इसकी भी तारीख सामने आ गई है।
अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा महिला टी20 वर्ल्ड कप
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन अगले साल इंग्लैंड में होना है। ये वर्ल्ड कप का 10वां संस्करण होगा। जून में होने वाले इस वर्ल्ड कप का पहला मैच 12 तारीख को होगा। जिसमें मेजबान इंग्लैंड को श्रीलंका से भिड़ना है। इस विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में कहा जा सकता है कि ये अब तक का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप होगा। बात अगर ग्रुप की करें तो इसके लिए आईसीसी ने दो ग्रुप बनाए हैं। ग्रुप 1 में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के अलावा भारत और पाकिस्तान को शामिल किया गया है। इसके अलावा दो और टीमें आएंगी, इसका फैसला बाद में होगा।
टॉप की दो दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी
टी20 विश्व कप के दूसरे ग्रुप की बात की जाए तो इसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें शामिल की गई हैं। दो टीमें ग्लोबल क्वालीफायर खेलकर यहां आएंगी। नियमों अनुसार सभी टीमें अपने अपने ग्रुप की बाकी टीमों से मैच खेलेंगी, उसके बाद अंक तालिका में टॉप की दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में चली जाएंगी। सेमीफाइनल मैच 30 जून और 2 जुलाई को होंगे। इसके बाद 5 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 जून को होगा
बात अगर भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की करें तो ये मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें अब केवल आईसीसी या फिर एसीसी टूर्नामेंट में ही आमने सामने होती हैं, इसलिए इसका रोमांच भी सिर चढ़कर बोलता है। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, इसलिए इनके बीच लीग चरण में ही मुकाबला हो पाएगा, आगे मैच होने की संभावना काफी कम है।