इंतजार खत्म! BSNL ने इस शहर में लॉन्च की 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड


BSNL Quantum 5G Service launch
Image Source : BSNL INDIA
बीएसएनएल क्वांटम 5जी सर्विस लॉन्च

BSNL के करोड़ों यूजर्स का इंतजार खत्म हो गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी Quantum 5G सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल अपनी 5G सर्विस को जल्द ही देश के कई और चुनिंदा शहरों में लॉन्च करने वाला है। इसके पहले कंपनी ने यूजर्स द्वारा सुझाने पर अपनी 5G सर्विस का नाम Q-5G यानी Quantum 5G रखने का फैसला किया है। BSNL ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि 5G सर्विस को सॉफ्ट लॉन्च किया गया है यानी अभी यह कमर्शियली लॉन्च नहीं की गई है।

5G सर्विस लॉन्च

BSNL India ने अपने X हैंडल से बताया कि कंपनी के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने Quantum 5G FWA (फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस) सर्विस को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में लॉन्च की है। जल्द ही, इसे देश के अन्य चुनिंदा शहरों में लॉन्च किया जाएगा। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को सुपरफास्ट 5G इंटरनेट एक्सेस मिलेगा। यूजर्स BSNL Q-5G FWA के जरिए फास्ट इंटरनेट एक्सेस कर पाएंगे।

1 लाख नए 4G/5G टावर

इससे पहले कंपनी ने देश में अपने नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए 1 लाख और नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया है। इसके लिए केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने का इंतजार है। पिछले साल BSNL ने 1 लाख 4G/5G मोबाइल टावर लगाने का फैसला किया था, जिसमें से 70 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर को लाइव कर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने 1 लाख नए टावर लगाने का काम पूरा कर लिया है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 1 लाख और टावर लगाए जाएंगे।

13 हजार करोड़ रुपये का निवेश

मई 2023 में बीएसएनएल ने एरिक्सन को टेलीकॉम इक्विपमेंट्स लगाने का कांट्रेक्ट दिया था। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और तेजस नेटवर्क को मोबाइल टावर लगाने का काम दिया था। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने नए 4G मोबाइल टावर के अगले 10 साल तक मेंटेनेंस के लिए 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के 1 लाख 4G/5G टावर लगाए जा चुके हैं, जिनमें से 70 हजार से ज्यादा टावर लाइव हो गए हैं।

यह भी पढ़ें –

टेस्टिंग के दौरान बम की तरह फटा एलन मस्क का SpaceX Starship रॉकेट, देखें वीडियो





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *