जुलाई में होगा फिल्मी क्लैश, अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ रिलीज डेट से उठा पर्दा


Son of Sardar 2, Param Sundari
Image Source : INSTAGRAM
सन ऑफ सरदार 2 की परम सुंदरी से टक्कर।

जुलाई के महीने में दो धांसू फिल्में आपस में भिड़ने वाली हैं। एक फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगन नजर आएं तो दूसरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी की नई जोड़ी नजर आएगी। अजय देवगन ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, ठीक उसी दिन जब सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर ‘परम सुंदरी’ भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में इस जुलाई अजय और सिद्धार्थ के बीच बॉक्स ऑफिस पर जोरदार भिड़ंत देखने को मिलेगी।

परम सुंदरी की रिलीज डेट

‘परम सुंदरी’ को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है। यह एक उत्तर-दक्षिण भारत की प्रेम कहानी है, जिसमें सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसका टीजर हाल ही में लॉन्च हुआ, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। खास तौर पर सोनू निगम की आवाज में गाए गए गाने ने टीज़र को और खास बना दिया।

सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट

अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पोस्टर में उन्हें 2012 की पहली फिल्म के लुक से मेल खाता अंदाज अपनाए देखा गया है। उन्होंने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘द रिटर्न ऑफ द सरदार #SOS2 25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।’ फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने किया है और इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसके निर्माता हैं, अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एन.आर. पचीसिया, प्रवीण तलरेजा और फॉक्स स्टार स्टूडियोज।

‘सन ऑफ सरदार’ की यादें

साल 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था। इस फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और जूही चावला जैसे सितारे भी नजर आए थे। यह फिल्म 2010 की तेलुगु हिट ‘मर्यादा रमन्ना’ की हिंदी रीमेक थी। भले ही इसका मुकाबला यशराज फिल्म्स की शाहरुख खान स्टारर ‘जब तक है जान’ से था, लेकिन ‘सन ऑफ सरदार’ ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार कमाई की और 161.48 करोड़ रुपये (19 मिलियन USD) का ग्लोबल कलेक्शन किया। फिल्म को जहां इसके एक्शन, कॉमेडी और स्टार कास्ट के लिए तारीफ मिली, वहीं कुछ आलोचकों ने इसकी कहानी को औसत बताया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *