सांसद उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से मिली धमकी, 10 दिन में खत्म करने की धमकी दी


उपेंद्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी।
Image Source : FILE
उपेंद्र कुशवाहा को मिली जान से मारने की धमकी।

राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी दी गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी है कि उन्हें ये धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर दी गई है। कुशवाहा ने कहा कि उनके मोबाइल पर 7 बार धमकी भरे फोन कॉल आए हैं और उन्हें 10 दिन के भीतर खत्म कर देने जैसी धमकी भी दी गई है। कुशवाहा ने पुलिस से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

पार्टी विशेष के खिलाफ बोलने से मना किया गया

उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को पूरे मामले के बारे में X पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- “आज शाम 8:52 PM से 9:20 PM के बीच मुझे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +916305129156 और +919229567466 से लगातार 7 धमकी भरे कॉल आए। साथ ही मोबाइल नंबर +917569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा, 10 दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई।”

कुशवाहा ने पुलिस से की ये अपील

सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने इस घटना को लेकर पुलिस से कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा- “SSP पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।”

आपको बता दें कि बीते कुछ समय से कई नेताओं और लोगों ने शिकायत की है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी दी गई है। कुछ महीनों पहले बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने भी दावा किया था कि खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

ये भी पढ़ें- राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम और उसके प्रेमी राज को 2 दिन की पुलिस हिरासत, 3 अन्य न्यायिक रिमांड पर

3 साल की सजा, 5 लाख का जुर्माना, भीड़ नियंत्रण कानून ला रही कर्नाटक सरकार, जानें क्या है इसमें खास

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *