18 सालों में इतना बदल गया ‘चेन कुली की मेन कुली’ का करण, अब ऐसी लाइफ जीता है हैंडसम हंक


Zain khan
Image Source : INSTAGRAM
जैन खान।

बॉलीवुड में कई बाल कलाकार ऐसे आए जिन्होंने अपनी मासूमियत और बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया। इनकी परफॉर्मेंस इतनी दिल छूने वाली रही कि वे हमेशा के लिए लोगों की यादों में बस गए। हालांकि इनमें से हर कोई फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक टिक नहीं पाया। कुछ ने एक्टिंग छोड़कर पढ़ाई और सामान्य जीवन की राह चुनी। ऐसा ही एक नाम है जैन खान का जिन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘चैन कुली की मैं कुली’ में अपने शानदार अभिनय से सबको प्रभावित किया था। अब ये कहां हैं और क्या कर रहे हैं इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं तो चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं।

जैन खान की दमदार शुरुआत

फिल्म में जैन ने ‘करण’ नामक मुख्य किरदार निभाया था। एक ऐसा बच्चा जो अनाथ होते हुए भी क्रिकेट में बड़ा नाम बनाना चाहता है। जैन की मासूमियत, आत्मविश्वास और स्वाभाविक अभिनय ने दर्शकों का दिल छू लिया था। फिल्म में उनके साथ राहुल बोस मुख्य भूमिका में थे, वहीं क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव और नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आए थे। खासकर क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह फिल्म एक भावनात्मक अनुभव बन गई थी।

बॉलीवुड से दूरी और नई राह

‘चैन कुली की मैं कुली’ के बाद जैन ने कुछ और फिल्मों में भी अभिनय किया, जिनमें शामिल हैं – ‘परिणीता’ (जहां उन्होंने युवा सैफ अली खान का किरदार निभाया), शाहिद कपूर की ‘चांस पे डांस’, और ‘माई वाइफ्स मर्डर’। हालांकि, उन्होंने एक्टिंग को फुल-टाइम करियर नहीं बनाया। उन्हें शुरू से ही क्रिकेट और शिक्षा में गहरी रुचि थी और उन्होंने इंडस्ट्री से धीरे-धीरे दूरी बना ली। अब वो फिल्मों से दूर हैं और एक अलग और प्रोफेशनल जिंदगी जी रहे हैं। उन्होंने ग्लैमर के बजाए स्टार्ट अप और कॉर्पोरेट लाइफ चुनी है।

zain khan

Image Source : INSTAGRAM

अब ऐसे दिखते हैं जैन खान।

अब करते हैं ये काम

रेडिट पर चल रही एक चर्चा के अनुसार आज जैन खान करीब 30 साल के हो चुके हैं और अब फिल्म इंडस्ट्री और सोशल मीडिया दोनों से दूर हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने हाल ही में शादी भी की है। एक्टिंग छोड़ने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में कदम रखा और पेटीएम, जोमैटो और स्विगी जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *