Foldable iPhone 2026 में हो सकता है लॉन्च, इनती हो सकती है इसकी कीमत


Apple, Apple Upcoming iPhone, iPhone 2026, Foldable iPhone, Apple Foldable iPhone, Tech news
Image Source : फाइल फोटो
बाजार में जल्द दस्तक देगा फोल्डेबल आईफोन।

Apple के फोल्डेबल आईफोन को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा चल रही है। सोशल मीडिया से लेकर अलग अलग मीडिया रिपोर्ट में फोल्डेबल आईफोन्स को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि Apple इस समय में फोल्डेबल आईफोन पर काम कर रही है। फोल्डेबल आईफोन को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक Apple अपने पहले फोल्डेबल आईफोन को अगले साल 2026 में लॉन्च कर सकती है।

पॉपुलर विश्लेषक Ming-Chi Kuo के मुताबिक पहले फोल्डेबल आईफोन का प्रोडक्शन इस साल के थर्ड क्वार्टर यानी जुलाई से सितंबर में शुरू हो सकती है। अगर सब कुछ ठीक रहती है तो जुलाई 2026 में इसे लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें कंपनी अपने इस फोल्डेबल फोन की मैन्युफैक्चरिंग की जिम्मेदारी Foxconn को दे सकती है।

Foldable iPhone के फीचर्स

कुछ रिपोर्ट में यह भी सामने आ रहा है कि फिलहाल अभी तक फोल्डेबल आईफोन के हिंज मैकेनिज्म को पूरी तरह से फाइनल नहीं किया गया है। अगर इसके फोल्डिंग डिस्प्ले की बात करें तो कुछ समय पहले ऐसी लीक्स सामने आईं थी कि इसे सैमसंग तैयार कर रहा है। Foldable iPhone को कंपनी बुक स्टाइल में पेश कर सकती है। 

Apple के पहले फोल्डेबल आईफोन में 7.8 इंच तक की स्क्रीन दी जा सकती है। कंपनी इसमें खास तरह का डिस्प्ले पैनल इस्तेमाल कर सकती है ताकि इसमें मोड़ का कोई निशान न दिखे। इसके हिंज को कंपनी मैटेलिक ग्लास या फिर स्टेनलेस स्टील ल्यूमिनियम मिक्स के साथ तैयार कर सकती है। इस फोल्डेबल फोन के आउटर में 5.8 इंच की आउटर डिस्प्ले मिल सकती है। इसके रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिल सका है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले के अंदर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इसके पॉवर बटन में कंपनी टच आईडी का फंक्शन दे सकती है।

Foldable iPhone की कीमत

Foldable iPhone को लेकर कंपनी की तरफ से फिलहाल अभी किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की गई है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी इसे करीब $2,000 (करीब ₹1.73 लाख) से $2,500 (करीब ₹2.16 लाख) के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च कर सकती है। लीक्स की मानें तो कंपनी ने करीब 1.5 से 2 करोड़ यूनिट्स तैयार करने का ऑर्डर दिया है।

यह भी पढ़ें- Facebook के करोड़ों यूजर्स को मिला Passkey फीचर, बिना पॉसवर्ड लॉगिन होगा अकाउंट





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *