
वॉट्सऐप यूजर्स को वॉइस कॉल और वीडियो कॉल में मिलेगा नया फीचर।
WhatsApp इस समय दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। दुनियभार में करीब 3.5 बिलियन से अधिक लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। सिर्फ चैटिंग के लिए ही नहीं बल्कि वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग के लिए इसका जमकर इस्तेमाल किया जाता है। अपने यूजर्स को नया एक्सपीरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। कंपनी जल्द ही इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर वॉइस कॉल और वीडियो कॉल पर बड़ा अपग्रेड करने वाली है।
आपको बता दें कि वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही वॉइस कॉल और वीडियो कॉल में नया राइज हैंड फीचर मिलने वाला है। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ग्रुप कॉल के दौरान मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ग्रुप कॉल के दौरान अपनी बात कहने के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। यह फीचर लोगों के बीच में कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाएगा।
Wabetainfo ने शेयर की जानकारी
WhatsApp के राइजिंग हैंड फीचर की जानकारी कंपनी के अपडेट्स और अपकमिंग फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की तरफ से शेयर की गई है। Wabetainfo के मुताबिक WhatsApp Android 2.25.19.7 बीटा अपडेट से यह पता चलता है कि वॉट्सऐप वॉइस और वीडियो कॉल के लइए Raised Hand इमोजी आने वाली है।
ग्रुप कॉल के दौरान मिलेगी मदद
Raised Hand इमोजी वाला फिचर फिलहाल अभी डेवलपिंग फेज में है। कंपनी अभी इस पर काम कर रही है। जल्द ही इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी। बीटा टेस्टर्स के बाद इसे नॉर्मल यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। यह फीचर ग्रुप कॉल के दौरान काफी काम आने वाला है। इस फीचर को जब भी कोई यूजर ऑन करेगा तो इससे ग्रुप के दूसरे लोगों को पता चल जाएगा कि वह कुछ कहना चाहता है। इस फीचर के आने के बाद ग्रुप कॉल के दौरान डिस्टरबेंस भी कम होगा।
यह भी पढ़ें- BSNL Q-5G सर्विस का सिर्फ ये लोग ले पाएंगे फायदा, जानें मंथली प्लान की कीमत?