‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं’, परिवार से उखड़े अभिषेक बच्चन? भावुक नोट के बाद असल वजह आई सामने


Abhishek bachchan with family
Image Source : INSTAGRAM
फैमिली के साथ अभिषेक बच्चन।

हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन अक्सर वो अपने तीखे जवाबों से ट्रोल्स को चौंका देते हैं। अब जूनियर बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस पोस्ट से एक्टर ने न सिर्फ नेटिजन्स को कंफ्यूज किया है, बल्कि चिंता भी बढ़ा दी है। कई लोगों को लग रहा है कि कही परिवार में कोई समस्या तो नहीं हुई है। वहीं कई लोगों को ऐसा भी लगा कि फैमिली के अलावा बात कुछ और हो सकती है, लेकिन अगर आप असल वजह जानेंगे तो आपकी चिंता रफूचक्कर हो जाएगी। 

क्या है अभिषेक का क्रिप्टिक पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट के साथ एक फोटो शेयर की है। इस पोस्ट में लिखा है, ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त, अब अपने लिए चाहता हूं।’ इसे शेयर करते हुए अभिषेक ने अपने कैप्शन में लिखा, ‘कभी-कभी खुद से मिलने के लिए, आपको सबसे ‘मिसिंग’ होना पड़ता है।’ अब ये पोस्ट सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े कर रहा है। लोग हैरान हैं कि अभिषेक बच्चन अचानक गायब होने की बात क्यों कर रहे हैं?

यहां देखें पोस्ट 

प्रमोशनल पोस्ट या कुछ और?

अभिषेक बच्चन की इस पोस्ट को देखकर हर कोई हैरान और चिंतित है। उनकी इस पोस्ट को देखकर लोग अभिषेक को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि एबी आम तौर पर ऐसा कुछ पोस्ट नहीं करते हैं। अभिषेक ज्यादातर सोशल मीडिया पर अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करते नजर आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया से दूर रखते हैं। ऐसे में एक्टर की इस पोस्ट के बाद फैंस पूछ रहे हैं कि अभिषेक ठीक हैं या फिर ये उनकी कोई प्रमोशनल पोस्ट है, जिसके जरिए वो अपने प्रोजेक्ट का हिंट दे रहे हैं। कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स को ये भी लगता है कि ‘मिसिंग’ बच्चन की अगली फिल्म का नाम हो सकता है। और फैंस का ये सोचना सही भी है।

यहां देखें पोस्ट 

क्या है असल माजरा?

एक्टर की फैमिली में कोई क्लेश या लड़ाई नहीं हुई है, बल्कि उनकी अगली फिल्म का यही थीम है, जहां वो एक ऐसे शख्स का रोल निभाने वाले हैं जो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी करते-करते थक गया है और अब इस सबसे दूर आराम चाहता है। एक घंटे पहले ही एक्टर ने एक और पोस्ट साझा किया, जिससे साफ हुआ कि ये पहले वाला एक प्रमोशनल पोस्ट था। इस पोस्ट में एक्टर ने पोस्टर के साथ ही अपनी फिल्म का नाम भी रिवील किया। पोस्टर में वो एक बच्चे के साथ पेड़ की डाल पर बैठे दिख रहे हैं। फिल्म का नाम ‘कालीधर लापता’ है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘र्चाओं पर अब फुल स्टॉप!कभी-कभी, खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है। सपनों, उतार-चढ़ावों और उन लोगों से भरा हुआ जो इसे सार्थक बनाते हैं।’

अभिषेक का वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। अभिषेक ने हाउसफुल फ्रेंचाइजी में वापसी की है। इससे पहले वो ‘हाउसफुल 3’ में भी नजर आए थे। इससे पहले वो ओटीटी फिल्म बी हैप्पी और शूजित सरकार की आई ‘वांट टू टॉक’ में नजर आए थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *