ईरान पर हमला करना है या नहीं? ट्रंप 2 हफ्ते में लेंगे फैसला; जानें US राष्ट्रपति को किस बात की है आस


Donald Trump and Ayatollah Ali Khamenei
Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई।

ईरान और इजरायल की जंग के बीच अब सबकी नजरें अमेरिका की तरफ घूम गई हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जंग में सीधे शामिल होने या ना होने के बारे में फैसले 2 हफ्तों के अंदर लेंगे। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने ट्रंप के हवाले से बताया कि दो हफ्तों के अंदर ये फैसला ले लिया जाएगा। ट्रंप को अब भी इस बात की ‘पर्याप्त’ संभावना दिखती है कि बातचीत के माध्यम से ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अमेरिका और इजरायल की मांगें पूरी हो सकती हैं।

प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट द्वारा की गई घोषणा में राष्ट्रपति द्वारा ईरान को दी गई चेतावनी की समयसीमा बढ़ा दी गई है। लेविट ने ट्रंप के हवाले से कहा, “निकट भविष्य में ईरान के साथ बातचीत होने या न होने की पर्याप्त संभावना है और इस बात को ध्याम में रखते हुए कि हमला करना है या नहीं, इस पर मैं अगले दो सप्ताह के भीतर फैसला लूंगा।” 

हम इस लड़ाई से दुनिया का चेहरा बदल देंगे- नेतन्याहू

वहीं, इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि इजरायल को मिलने वाली किसी भी मदद का वो स्वागत करते हैं। नेतन्याहू ने कहा कि वो इस लड़ाई के जरिये दुनिया का चेहरा बदल देंगे। इस बीच इस जंग में अब नया मोड़ आता दिख रहा है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वो इस जंग में शामिल ना हों। तो वहीं चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ईरान पर इजरायल के हमलों की निंदा की है। 

इजरायल ने ईरान की इंजीनियरिंग साइट पर किया हमला 

इन सबके बीच युद्ध के आठवें दिन तक इजरायल और ईरान ने एक-दूसरे पर हमले तेज कर दिए हैं। इजरायल ने ईरान पर बड़ा पलटवार किया है। इज़रायल ने देर रात फिर से ईरानी सैनिक ठिकानों पर हमला किया जिसमें कई ईरानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक जिन भी ठिकानों को ईरान फिर से सही कर दोबारा हमले की तैयारी कर रहा था। उसे इजरायली सेना ने टारगेट कर तबाह कर दिया। ईरान की इंजीनियरिंग साइट पर इजरायल ने हमला किया जिसमें वहां मौजूद दर्जनों ईरानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव

इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह एक्टिव नजर आ रहा है। जानकारी के मुताबिक ईरान ने इजरायल पर अब तक सैकड़ों ड्रोन अटैक किए लेकिन इजरायली सेना ने उन्हें हवा में ही तबाह कर दिया। इजरायल की वायु सेना और नौसेना ने मिलकर 95 प्रतिशत से ज्यादा हवाई हमलों को सफलतापूर्वक मार गिराया।

जेनेवा दौरे पर ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अघराची

इस बीच बड़ी खबर ये है कि ईरान के विदेश मंत्री यूरोप के दौरे पर जा रहे हैं। विदेश मंत्री अब्बास अराघची जेनेवा में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी के अधिकारियों से बात करेंगे। वहीं अघराची के दौरे से पहले  फ्रांस के विदेश मंत्री ने बड़ा दावा कर दिया है। फ्रांस ने दावा किया है कि ईरान के अधिकारी अमेरिका से बात करने को तैयार हैं लेकिन पहली शर्त सीजफायर की होगी। 

यह भी पढ़ें-

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *